Kitchen Sink Cleaning: किचन सिंक से आ रही है बदबू? 5 घरेलू तरीकों से दूर होगी स्मैल

Kitchen Sink Cleaning: किचन सिंक की सही तरीके से क्लीनिंग जरूरी है। इसमें कुछ घरेलू टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

Updated On 2025-09-05 14:31:00 IST

किचन सिंक की सफाई के टिप्स।

Kitchen Sink Cleaning: किचन घर का सबसे अहम हिस्सा होता है और इसकी सही तरीके से सफाई बेहद जरूरी है। खासतौर पर किचन सिंक, जहां बर्तन धोए जाते हैं और पानी के दाग, तेल-गंदगी जल्दी जम जाती है। अगर सिंक की सफाई पर ध्यान न दिया जाए तो बदबू, बैक्टीरिया और दाग-धब्बे घर की हाइजीन पर असर डाल सकते हैं।

किचन सिंक की सही तरीके से क्लीनिंग जरूरी है। इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं बै, बल्कि कुछ घरेलू नुस्खे इस काम को आसान बना देते हैं। आइए जानते हैं किचन सिंक की सफाई के 5 असरदार घरेलू तरीके।

5 तरीकों से किचन सिंक करें क्लीन

बेकिंग सोडा और सिरका: बेकिंग सोडा और सिरका किचन सिंक की सफाई का सबसे पॉपुलर तरीका है। सिंक पर बेकिंग सोडा छिड़कें और उसके ऊपर सिरका डाल दें। कुछ देर बाद स्क्रब करके धो लें। इससे जमे हुए दाग और बदबू दोनों दूर हो जाएंगे।

नींबू और नमक: नींबू की खटास और नमक का दानेदार टेक्सचर दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है। आधे नींबू पर नमक लगाकर सिंक पर रगड़ें। इससे सिंक चमक उठेगा और बदबू भी दूर हो जाएगी।

गर्म पानी और डिशवॉशिंग लिक्विड: अगर सिंक पर चिकनाई या ऑयल की परत जम गई है तो गर्म पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड डालकर स्क्रब करें। यह आसान तरीका तेल और चिकनाई को तुरंत साफ कर देता है।

सिरका और बर्फ के टुकड़े: ड्रेनेज पाइप से बदबू हटाने के लिए सिरका और बर्फ का इस्तेमाल करें। कुछ बर्फ के टुकड़ों में सिरका डालकर सिंक में छोड़ दें और पानी बहा दें। इससे पाइप की गंदगी साफ होगी और बदबू खत्म होगी।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और बेकिंग सोडा: अगर सिंक पर जिद्दी दाग हैं तो हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर लगाएं। 10 मिनट तक छोड़कर स्क्रब करें और पानी से धो लें। इससे सिंक फिर से नया जैसा दिखेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News