Guava Leaves: अमरूद ही नहीं, इसकी पत्तियां भी हैं दमदार! 5 गज़ब के फायदे कर देंगे हैरान
Guava Leaves Benefits: सर्दियों में मिलने वाला अमरूद का फल जितना गुणकारी है। इसकी पत्तियां भी उतनी ही लाभदायक हैं। जानते हैं इसके बड़े फायदे।
अमरूद के पत्तों के बड़े फायदे।
Guava Leaves Benefits: अमरूद को सेहत का खजाना माना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसकी पत्तियां भी औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। आयुर्वेद में अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल सदियों से घरेलू इलाज के रूप में किया जाता रहा है। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण कई समस्याओं में राहत देते हैं।
आजकल जब लोग केमिकल वाली दवाओं से बचना चाहते हैं, तब अमरूद की पत्तियां एक नेचुरल विकल्प बनकर सामने आती हैं। पाचन से लेकर स्किन और इम्युनिटी तक, इसके फायदे जानकर आप भी इन्हें नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे।
अमरूद की पत्तियों के बड़े फायदे
पाचन तंत्र को बनाती हैं मजबूत: अमरूद की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जो पेट में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके सेवन से दस्त, गैस, अपच और पेट दर्द जैसी समस्याओं में राहत मिलती है। पत्तियों की चाय पाचन सुधारने में काफी असरदार मानी जाती है।
डायबिटीज कंट्रोल में मददगार: अमरूद की पत्तियां ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में सहायक होती हैं। रिसर्च के अनुसार, ये कार्बोहाइड्रेट के अवशोषण को धीमा करती हैं, जिससे शुगर अचानक नहीं बढ़ती। डायबिटीज के मरीजों के लिए अमरूद की पत्तियों की चाय फायदेमंद मानी जाती है।
वजन घटाने में सहायक: अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो अमरूद की पत्तियां मदद कर सकती हैं। ये शरीर में फैट जमा होने की प्रक्रिया को धीमा करती हैं और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाती हैं। नियमित सेवन से वजन कंट्रोल करने में सहायता मिलती है।
स्किन और मुंहासों के लिए फायदेमंद: अमरूद की पत्तियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को हेल्दी रखते हैं। पत्तियों का पेस्ट लगाने से मुंहासे, दाग-धब्बे और स्किन इंफेक्शन में राहत मिलती है। इससे त्वचा साफ और चमकदार बनती है।
इम्यूनिटी बढ़ाने में असरदार: अमरूद की पत्तियां शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मदद करती हैं। इनमें मौजूद विटामिन C और अन्य पोषक तत्व सर्दी-जुकाम और संक्रमण से बचाव करते हैं। बदलते मौसम में इसका सेवन शरीर को मजबूत बनाता है।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।