Orange Lemon Peels: संतरे-नींबू के छिलकों से चेहरे पर आएगा नया ग्लो! इन 5 तरीकों से करें यूज़

Orange Lemon Peels: संतरे और नींबू के छिलके बहुत उपयोगी होते हैं। इनका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए किया जा सकता है।

Updated On 2026-01-15 17:20:00 IST
संतरे-नींबू के छिलकों से पाएं स्किन ग्लो।

Orange Lemon Peels: हम संतरा और नींबू खाने के बाद अक्सर उनके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, जबकि इन्हीं छिलकों में त्वचा के लिए जबरदस्त गुण छिपे होते हैं। विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर ये छिलके चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

अगर आप बिना महंगे प्रोडक्ट्स के नेचुरली ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो संतरे और नींबू के छिलके आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। सही तरीके से इनका इस्तेमाल करने पर चेहरे की रंगत निखरती है और दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।

स्किन केयर के लिए संतरे-नींबू के छिलके

संतरे के छिलके का फेस पैक: संतरे के सूखे छिलकों को पीसकर पाउडर बना लें। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर सादे पानी से धो लें। इससे त्वचा साफ होती है और नेचुरल ग्लो आता है।

नींबू के छिलके से स्क्रब: नींबू के छिलकों को धूप में सुखाकर पीस लें। इसमें थोड़ा सा शहद या दही मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इस स्क्रब से हफ्ते में 1-2 बार चेहरे पर हल्की मसाज करें। इससे डेड स्किन हटती है और त्वचा मुलायम बनती है।

संतरा-नींबू छिलका टोनर: संतरे और नींबू के छिलकों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें। इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। रोज़ाना चेहरे पर स्प्रे करने से पोर्स टाइट होते हैं और स्किन फ्रेश महसूस करती है।

दाग-धब्बों के लिए छिलकों का पेस्ट: संतरे और नींबू के छिलकों के पाउडर में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे दाग-धब्बों वाली जगह पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। नियमित इस्तेमाल से पिग्मेंटेशन कम होने लगता है।

ऑयली स्किन के लिए खास उपाय: अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो संतरे के छिलके का पाउडर और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर फेस पैक बनाएं। यह एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है और चेहरे को साफ-सुथरा लुक देता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

Tags:    

Similar News