Home Remedy for Dandruff: रूसी कम करने के लिए ऐलोवेरा में इस चीज को मिलाकर लगाएं, जानिए कैसे
Home Remedy for Dandruff: रूसी की समस्या होने लगी है, तो केमिकल वाले शैंपू से हटकर घरेलू नुस्खा आजमा कर देखें, ये आपके बालों से डैंड्रफ कम करने में मदद करेगा।
रूसी कम करने का उपाय (Image: grok)
Home Remedy for Dandruff: सर्दियों का मौसम आते ही रूसी की समस्या कई लोगों के लिए परेशानी बन जाती है। इसके अलावा बाजार में मिलने वाले एंटी-डैंड्रफ शैंपू, और ट्रीटमेंट कई बार असर नहीं दिखाते या फिर बालों को और ज्यादा ड्राई कर देते हैं। ऐसे में लोग आजकल एक बार फिर से घरेलू नुस्खों की ओर लौट रहे हैं।
बता दें, घरेलू उपाय इसलिए बेहतर माने जाते हैं क्योंकि इनमें केमिकल नहीं होते, और ये धीरे-धीरे स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं। इसलिए हम आज आपको ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसे करने से बालों की रूसी कम होने लगेगी।
ऐलोवेरा और शहद का इस्तेमाल करें
ऐलोवेरा में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह स्कैल्प की खुजली को शांत करता है, और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। साथ ही यह स्कैल्प को ठंडक देता है, और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। वहीं शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है। यह स्कैल्प की ड्राइनेस को कम करता है, और उसमें नमी बनाए रखता है। शहद में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। जब ऐलोवेरा और शहद को साथ मिलाकर लगाया जाता है, तो यह कॉम्बिनेशन रूसी को कम करने के साथ बालों को शाइनी भी बनाता है।
ऐलोवेरा और शहद बालों को कैसे लगाएं
इस घरेलू नुस्खे को अपनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत या समय की जरूरत नहीं पड़ेगी। सबसे पहले ताजा ऐलोवेरा लें, और उसका जेल निकाल लें। अगर आपके पास पौधा नहीं है, तो बाजार से मिलने वाला शुद्ध ऐलोवेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2 चम्मच ऐलोवेरा जेल में 1 चम्मच शहद मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि एक स्मूद पेस्ट बन जाए। इस मिश्रण को उंगलियों की मदद से सीधे स्कैल्प पर लगाएं। हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज करें, ताकि यह जड़ों तक अच्छे से पहुंच सके। इसे लगाने के बाद 20 से 30 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से धो लें। इस घेरेलू नस्खे को हफ्ते में 2 बार आजमाया जा सकता है।
इस्तेमाल करते समय किन बातों का रखें ध्यान
- अगर आपकी स्कैल्प बहुत ज्यादा सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- शहद हमेशा शुद्ध और ऑर्गेनिक इस्तेमाल करें।
- बाल धोने के लिए बहुत ज्यादा गरम पानी का इस्तेमाल न करें, इससे स्कैल्प और ड्राई हो सकती है।
- इस उपाय के साथ हेयर ऑयलिंग, और हेल्दी डाइट पर भी ध्यान दें।
घरेलू नुस्खों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये सस्ते, सुरक्षित और लंबे समय तक असर दिखाने वाले होते हैं। ऐलोवेरा और शहद का यह उपाय न सिर्फ रूसी कम करता है, बल्कि बालों को नेचुरल तरीके से पोषण भी देता है। अगर आप केमिकल प्रोडक्ट्स से परेशान हो चुके हैं, और एक आसान, भरोसेमंद उपाय ढूंढ रही हैं, तो ऐलोवेरा और शहद का यह नुस्खा जरूर आजमाएं।
(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपके बालों में बहुत ज्यादा रूसी हो रही है, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।