Benne Dosa Delhi: दिल्ली का बन्ने मसाला डोसा... विराट कोहली, अनुष्का और दीपिका पादुकोण भी इसके दीवाने

दिल्ली की सर्द सुबह में गर्मागर्म मसाला डोसा और गर्मागर्म कॉफी मिल जाए तो सुबह बन जाएगी। आपको ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके डोसे का स्वाद क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक फेमस है।

Updated On 2026-01-15 18:50:00 IST

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी बन्ने डोसा के दीवाने।

दिल्ली की ठंडी सुबह में छोले भटूरे, बेडमी पुरी और कचौड़ी की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। यही नहीं, साउथ इंडियन डिशेज के भी लोग खासे दीवाने हैं। आपने भी अनुभव लिया होगा कि अगर सर्द सुबह में गर्मागर्म मसाला डोसा मिल जाए और साथ में कॉफी भी, तो सुबह बन ही जाएगी।

अगर आपने यह अनुभव शेयर नहीं किया तो आपको ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके हाथों के बने मसाला डोसा के स्वाद न केवल क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बल्कि दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह समेत कई दिग्गजों ने भी लिया है। तो चलिये बताते हैं दिल्ली में सबसे स्वादिष्ट मसाला डोसा परोसने वाले रेस्टोरेंट के बारे में...

बन्ने रेस्टोरेंट के बाहर लग रही लंबी कतारें

बन्ने रेस्टोरेंट ने ग्रेटर कैलाश 2 के एम ब्लॉक में अपनी शाखा खोली है। यह रेस्टोरेंट 31 दिसंबर 2025 को ग्राहकों के लिए खोल दिया गया है। बन्ने रेस्टोरेंट ने जब दिल्ली में अपनी शाखा खोलने का ऐलान किया था, तभी कयास लगाए जा रहे थे कि उनके रेस्टोरेंट के खुलते ही ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलेंगी। जब यह रेस्टोरेंट खुला तो यह दावा भी सही साबित हुआ। बन्ने डोसा का स्वाद चखने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं।

डेढ़ घंटे का दिया जा रहा वक्त

छात्रों के एक समूह ने बताया कि ऑर्डर करने के बाद उन्हें डेढ़ घंटे इंतजार करने को कहा। इस दौरान उन्हें गर्म पानी परोसा गया। उन्होंने डोसा, घी पोड़ी इडली ऑर्डर किया और अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

ट्रेंडिंग में चल रहा बन्ने डोसा

सोशल मीडिया पर दिल्ली का बन्ने डोसा ट्रेंडिंग में चल रहा है। लोग सर्च कर रहे हैं कि बन्ने डोसा कहां है। आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह बन्ने रेस्टोरेंट ग्रेटर कैलाश 2 के एम ब्लॉक में स्थित है। तो फिर देरी किस बात की, अगर आप इस सर्द मौसम में मक्खन से लिपटे गर्मागर्म मसाला डोसा और गर्मागर्म कॉफी का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको एक बार यहां की विजिट अवश्य करनी चाहिए।

Similar News