Ghaziabad News: मधुबन बापूधाम ROB-अंडरपास का काम तेज, दिल्ली-मेरठ मार्ग से जल्द कनेक्ट होगा ये रोड
Ghaziabad News: गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम आरओबी और अंडरपास को बनाने का काम फाइनल फेज में है, जिसे 4 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
गाजियाबाद मधुबन बापूधाम आरओबी और अंडरपास निर्माण कार्य। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad News: गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम आरओबी ((रेलवे ओवर ब्रिज) और अंडरपास को बनाने का काम तेज कर दिया गया है। इसे रेलवे और सेतु निगम द्वारा बनाया जा रहा है, निर्माण कार्य फाइनल फेज में है। GDA द्वारा दावा किया गया है कि, इन्हें केवल 4 महीने बना दिया जाएगा। निर्माण कार्य के बाद इन पर गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GDA मधुबन बापूधाम में आरओबी और अंडरपास बनाने का काम कर रहा है, जबकि ROB को सेतु निगम और रेलवे द्वारा बनाया जा रहा है। वहीं अंडरपास को रेलवे बना रहा है। सेतु निगम ने रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ ROB बनाकर तैयार कर लिया है, 85 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं पिलर को बनाने का काम भी शुरू हो गया है। ट्रैक के दोनों तरफ 4 से ज्यादा पिलर तैयार किए जाएंगे, इसके बाद ट्रैक के ऊपर स्लैब डालने और गार्डर रखने का काम भी कर दिया जाएगा।
4 महीने में पूरा करने का लक्ष्य
बताया जा रहा है कि ट्रैक पर काम करने के दौरान रेलवे से ब्लॉक लिया जाएगा, ताकि काम में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। संभावना है कि 4 महीने में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद इस आरओबी पर यातायात शुरू हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि 250 मीटर लंबे अंडरपास के बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जिन्हें आरओबी पर चढ़ने में परेशानी आती है, वह अब रेलवे ट्रैक पार करने के लिए अंडरपास का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ROB से इन इलाकों को होगा फायदा
मधुबन बापूधाम से दिल्ली मेरठ रोड जाने वाली सड़क से रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ औद्योगिक पॉकेट और आरओबी के पास तक अंडरपास के लिए सड़क बनाई जाएगी। ROB बन जाने के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग से हापुड़ रोड आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। ROB का फायदा मधुबन बापूधाम के आसपास गोविंदपुरम, स्वर्णजयंतीपुरम, कर्पूरीपुरम, डासना, मसूरी, सदरपुर गांव, बालाजी एंक्लेव समेत दूसरी कॉलोनी के लोगों को होगा।
अब यात्रियों को दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जाने के लिए हापुड़ चुंगी जैसा लंबा रास्ते का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। GDA उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल का कहना है कि दिल्ली-मेरठ रोड से हापुड़ मार्ग को सीधा संपर्क मार्ग देने के लिए ROB को बनाया जा रहा है। इसे लेकर रेलवे और सेतु निगम तेजी से काम कर रहे हैं, ड्राइवरों को राहत मिल सके।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।