ईरान ने बंद किया एयरस्पेस: दिल्ली आ रही फ्लाइट बाल-बाल बची, एयर इंडिया और इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

जॉर्जिया के त्बिलिस से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की गैर-ईरानी कॉर्शियल विमान के एयरस्पेस से निकलने के बाद ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया। जानिये इंडिगो और एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी में क्या हिदायत दी?

Updated On 2026-01-15 13:39:00 IST
दिल्ली आ रही फ्लाइट के गुजरते ही ईरान ने बंद किया एयरस्पेस। 

ईरान में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए ईरान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। यह एक्शन जॉर्जिया के त्बिलिस से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की गैर-ईरानी कॉर्शियल विमान के एयरस्पेस से निकलने के बाद सामने आया है। ऐसे में इंडिगो समेत कई बड़ी एयरलाइंस ने एडवाजरी जारी कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉर्जिया के त्बिलिस से दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E1808 बुधवार की रात को दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। गुरुवार की सुबह 2:35 बजे यह फ्लाइट ईरान के ऊपर से गुजरी। इसके बाद इस विमान के गुजरते ही कुछ समय बाद ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया। हालांकि फ्लाइट 6E1808 पहले ही ईरान से गुजर चुकी थी, लिहाजा सुबह 7:03 बजे दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग कर ली।

इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

ईरान का एयरस्पेस बंद होने से सभी एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने एडवाइजरी में कहा है कि ईरान का हवाई क्षेत्र बंद होने से कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे हालातों पर एयरलाइंस का नियंत्रण नहीं है। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

एयर इंडिया ने दी ये सलाह

एयर इंडिया ने भी एडवाइजरी जारी की है। लिखा है कि ईरान में बन रहे हालात के कारण एयर स्पेस बंद कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र से गुजरने वाली एयर इंडिया की उड़ानें अब वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर रही हैं, जिससे देरी हो सकती है। कुछ एयर इंडिया की उड़ानें, जिनका मार्ग बदलना फिलहाल संभव नहीं है, रद्द की जा रही हैं। हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि हवाई अड्डे जाने से पहले हमारी वेबसाइट पर अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच कर लें।

28 दिसंबर से ईरान में अशांति

बता दें कि ईरान में 28 दिसंबर के बाद से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर

समाप्त

Similar News