Delhi Airport: एयर इंडिया के विमान का इंजन क्षतिग्रस्त, ईरान का रेड सिग्नल देख लौटा था दिल्ली एयरपोर्ट

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि इस खराबी को दूर किया जा रहा है। सभी सुरक्षा मापदंड पूरे करने के बाद ही इस विमान को उड़ान के लिए भेजा जाएगा।

Updated On 2026-01-15 17:21:00 IST

एयर इंडिया के विमान का इंजन कंटेनर की वजह से क्षतिग्रस्त बताया जा रहा है। 

ईरान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के बाद न्यूयॉक जा रहे एयर इंडिया के विमान को वापस दिल्ली बुला लिया। दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद अचानक विमान का एक इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि इस खराबी को दूर किया जा रहा है। सभी सुरक्षा मापदंड पूरे करने के बाद ही इस विमान को उड़ान के लिए भेजा जाएगा।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से न्यूयॉक के लिए एआई 101 ने उड़ान भरी थी। लेकिन, उड़ान भरने के तुरंत बाद ईरान ने एयरस्पेस बंद कर दिया। इसके कारण इस विमान को वापस दिल्ली बुला लिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते समय घने कोहरे में टैक्सी करते समय बाहरी वस्तु विमान से टकरा गई, जिसके चलते दाहिनी इंजन को नुकसान पहुंचा है। प्रवक्ता ने कहा कि विमान को निर्धारित पार्किंग स्थल पर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। विमान में सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।

यात्री ने बनाया वीडियो

एक यात्री ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है। इस वीडियो में विमान के भीतर का दृश्य और इंजन का दृश्य दिखाई दे रहा है। एक और वीडियो में विमान के पास ग्राउंड स्टाफ भी दिख रहे हैं। वीडियो में इंजन को पहुंची क्षति को भी देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि जो वस्तु इंजन से टकराई है, वह एक कंटेनर है। बहरहाल, सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। 

अमेरिका को जाने वाली तीन उड़ानें रद्द

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एयर इंडिया ने गुरुवार को अमेरिका जाने वाली कम से कम तीन उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। दरअसल, भारत से अमेरिका जानी वाले विमानों को ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरना पड़ता है। ईरान ने एयरस्पेस बंद कर दिया, जिसकी वजह से ईराक से होकर गुजरना पड़ेगा और इसके चलते अमेरिका तक पहुंचने का ईंधन नहीं बचेगा। पीटीआई के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि फिलहाल एयर इंडिया ने अमेरिका जाने वाली तीन फ्लाइट्स को कैंसिल कर दी हैं। 

Similar News