Banana Peels: स्किन केयर में असरदार हैं केले के छिलके, 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, चेहरे पर आएगी रौनक

Skin Care With Banana Peels: केले के छिलके अक्सर फेंक दिए जाते हैं, लेकिन ये स्किन केयर में बेहद कारगर हो सकते हैं। जानते हैं इसके उपयोग के तरीके।

Updated On 2025-05-27 15:21:00 IST

केले के छिलके से स्किन पर आएगा ग्लो।

Skin Care With Banana Peels: अक्सर हम केले को खाकर उसका छिलका फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छिलका आपकी स्किन के लिए एक नेचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट से कम नहीं है? जी हां, केले के छिलके में मौजूद ऐंटीऑक्सिडेंट, विटामिन्स और मिनरल्स त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। यह एक ऐसा घरेलू नुस्खा है जो न केवल सस्ता है बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर भी है।

स्किन पर ग्लो लाना हो, दाग-धब्बों से छुटकारा पाना हो या फिर पिंपल्स की समस्या हो – केले का छिलका आपकी हर चिंता का हल बन सकता है। आजकल जहां केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स से स्किन को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है, वहीं केले के छिलके जैसे प्राकृतिक विकल्प आपको बिना साइड इफेक्ट्स के बेहतरीन परिणाम दे सकते हैं।

केले के छिलके के 5 स्किन केयर टिप्स

चेहरे की झुर्रियों को करे कम

केले के छिलके में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को टाइट और जवां बनाए रखने में मदद करते हैं। छिलके के अंदर वाले हिस्से को चेहरे पर हल्के हाथों से 5-10 मिनट रगड़ें और फिर सादे पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार करने से फर्क नजर आने लगेगा।

एक्ने और पिंपल्स से राहत

केले के छिलके में ल्यूटिन और जिंक जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो एक्ने से लड़ने में मदद करते हैं। प्रभावित हिस्से पर छिलके को हल्के हाथों से मलें और 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। यह प्रक्रिया दिन में एक बार दोहराएं।

स्किन ब्राइटनिंग के लिए

छिलके के अंदर वाले भाग में नींबू का रस लगाकर चेहरे पर मसाज करें। यह नुस्खा स्किन को ब्राइट करने और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करता है। लेकिन ध्यान रखें कि इसे लगाने के बाद सीधे धूप में न जाएं।

आंखों के नीचे के काले घेरे हटाएं

केले के छिलके का छोटा टुकड़ा काटें और उसे आंखों के नीचे 10-15 मिनट तक रखें। इसमें मौजूद पोटैशियम और ऐंटीऑक्सिडेंट डार्क सर्कल को कम करने में सहायक होते हैं।

नेचुरल मॉइश्चराइज़र की तरह काम करता है

केले के छिलके को चेहरे पर मलें और 10 मिनट बाद धो लें। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और रूखापन दूर होता है। यह खासतौर पर सर्दियों में बेहद फायदेमंद है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

Tags:    

Similar News