Hot Water in Tank: गर्मी में छत की टंकी से आ रहा है उबला पानी? 5 तरीकों से दूर हो सकती है परेशानी

Hot Water in Tank: पानी की टंकी से निकलता आग उगलता पानी गर्मी में काफी परेशानी भरा होता है। इस मुश्किल से कुछ ट्रिक्स की मदद से निकला जा सकता है।

By :  Desk
Updated On 2025-06-12 14:16:00 IST

छत की टंकी का पानी कूल रखने के टिप्स।

Hot Water in Tank: गर्मियों में सूरज की तपिश सिर्फ बाहर के वातावरण को ही नहीं झुलसाती, बल्कि हमारे घरों की छत पर रखी पानी की टंकी को भी उबालने जैसी स्थिति में पहुंचा देती है। कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है, जिससे टंकियों में जमा पानी इतना गर्म हो रहा है कि नहाना तो दूर, हाथ भी डालना मुश्किल हो रहा है। यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है, बल्कि त्वचा संबंधी परेशानियों और स्वास्थ्य जोखिमों को भी जन्म देती है।

कई घरों में शिकायत है कि सुबह-सुबह नल से निकलने वाला पानी मानो "उबला हुआ" महसूस होता है। खासकर प्लास्टिक की टंकियों में गर्मी का असर अधिक होता है, जिससे पानी का तापमान बहुत तेजी से बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम कुछ व्यावहारिक और सस्ते उपाय अपनाएं ताकि टंकी का पानी ठंडा और उपयोग लायक बना रहे। आइए जानते हैं ऐसे कुछ असरदार तरीके जिनसे आप गर्मियों में इस परेशानी से राहत पा सकते हैं।

5 तरीकों से टंकी का पानी रख सकते हैं कूल

टंकी को धूप से बचाएं – इंसुलेशन का करें इस्तेमाल

पानी की टंकी को सीधे धूप में रखने से बचें। यदि संभव हो तो छत पर शेड या टीन की चादर लगाकर टंकी को छांव में रखें। इसके अलावा मार्केट में टंकी इंसुलेशन कवर (Tank Insulation Cover) भी मिलते हैं जो टंकी को ओवरहीट होने से बचाते हैं। पुराने कंबल या गत्ते का भी अस्थायी इंसुलेशन बनाया जा सकता है।

टंकी को सफेद रंग से पेंट करें

गहरे रंग गर्मी को अधिक अवशोषित करते हैं जबकि सफेद या हल्के रंग गर्मी को परावर्तित कर देते हैं। इसलिए अगर आपकी टंकी गहरे रंग की है, तो उसे सफेद पेंट कराना एक सस्ता और प्रभावी तरीका है। इससे पानी का तापमान 3-5 डिग्री तक कम हो सकता है।

टंकी की लोकेशन बदलें

यदि संभव हो तो टंकी को ऐसी जगह शिफ्ट करें जहां धूप कम आती हो। कुछ घरों में टंकी को स्लैब के नीचे या बरामदे की छत पर लगवाया जाता है जिससे वह सीधे धूप में नहीं रहती और पानी ठंडा बना रहता है।

सुबह या रात को पानी भरवाएं

अगर आपके घर में बोरिंग या मोटर से टंकी भरी जाती है, तो कोशिश करें कि सुबह जल्दी या रात को देर से पानी भरवाएं। इस समय जमीन का पानी अपेक्षाकृत ठंडा होता है और दिन भर टंकी में गर्म नहीं हो पाता।

घर में स्टोर करें छोटा पानी टैंक

अगर आपके पास जगह हो तो एक छोटा 100–200 लीटर का अतिरिक्त पानी टैंक घर के अंदर रखें, जिससे नहाने या खाना बनाने के लिए उपयोग में लिया जा सके। इससे आपको दिन में गर्म पानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।


(कीर्ति)

Tags:    

Similar News