White Clothes: सफेद शर्ट में लग गए हैं दाग? 5 तरीकों से करें क्लीन, नई जैसी दिखेगी

White Clothes Cleaning Tips: सफेद शर्ट पर अगर दाग लग जाए तो इन्हें छुड़ाना मुश्किल होता है। जानते हैं वाइट कपड़ों पर लगे दाग को साफ करने के टिप्स।

Updated On 2025-08-28 18:42:00 IST

सफेद शर्ट क्लीन करने के टिप्स।

White Clothes Cleaning Tips: सफेद कपड़ों को मेंटेन करना सबसे बड़ी चुनौती होती है। बात जब सफेद शर्ट की हो और इस पर दाग लग जाए तो परेशान होना लाजिमी है। सफेद शर्ट हर किसी की वार्डरोब में खास जगह रखती है, लेकिन जरा-सा दाग इसे पहनने लायक नहीं रहने देता। हालांकि, कुछ आसान क्लीनिंग टिप्स की मदद से सफेद शर्ट या कपड़े पर लगा दाग आसानी से रिमूव किया जा सकता है।

सफेद कपड़ों के दाग साफ करने के लिए आपको महंगे डिटर्जेंट खरीदने की जरूरत नहीं है। घर में मौजूद कुछ आसान चीजों की मदद से आप इसे आसानी से क्लीन कर सकते हैं। जानते हैं सफेद शर्ट से जिद्दी दाग हटाने के 5 आसान उपाय।

सफेद शर्ट के दाग छुड़ाने के तरीके

नींबू और नमक का कमाल: सफेद शर्ट पर लगे दागों को छुड़ाने में नींबू और नमक कमाल कर सकते हैं। शर्ट पर पसीने या हल्के पीलेपन के दाग पड़ गए हैं, तो नींबू और नमक सबसे असरदार तरीका है। दाग वाले हिस्से पर नींबू का रस निचोड़ें और उस पर हल्का सा नमक रगड़ें। 10–15 मिनट धूप में छोड़ दें और फिर सादे पानी से धो लें। शर्ट की सफेदी लौट आएगी और किसी तरह की बदबू भी नहीं रहेगी।

बेकिंग सोडा का मैजिक: बेकिंग सोडा सफेद कपड़े पर लगे हर तरह के दाग हटाने में बेहद कारगर है। इससे इंक और ऑयली दाग भी आसानी से साफ हो जाते हैं। एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे दाग वाले हिस्से पर लगाएं। आधे घंटे तक छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से ब्रश करें और धो लें।

सफेद सिरका का उपयोग: सफेद सिरका न सिर्फ दाग हटाता है बल्कि कपड़ों की स्मैल भी दूर करता है। एक कटोरी पानी में आधा कप सिरका मिलाएं और शर्ट को 20 मिनट तक उसमें भिगोएं। इसके बाद सामान्य डिटर्जेंट से धो लें। यह तरीका कॉफी और टी स्टेन हटाने के लिए उपयोगी है।

टूथपेस्ट की मदद: टूथपेस्ट सिर्फ दांतों में सफेदी ही नहीं लाता बल्कि कपड़ों पर भी काम करता है। शर्ट पर लगे हल्के दाग पर सफेद टूथपेस्ट लगाकर 15 मिनट छोड़ दें। कुछ देर बाद पानी से रगड़कर धो लें। यह तरीका खासकर स्याही और हल्के ग्रीस के दाग हटाने में फायदेमंद है।

डिटर्जेंट और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड: अगर दाग बहुत जिद्दी है और ऊपर बताए घरेलू नुस्खे काम नहीं कर रहे, तो डिटर्जेंट में थोड़ी-सी हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे दाग पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें। इससे शर्ट की सफेदी बिल्कुल नई जैसी दिखने लगेगी।

Tags:    

Similar News