Rose Plantation: बारिश में गुलाब नहीं खिले? बस डालें ये 3 चीजें, आ जाएगी फूलों की बहार!

Rose Plantation: बारिश के सीजन में भी गुलाब नहीं खिल रहे हैं तो उनकी ग्रोथ के लिए कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में।

Updated On 2025-07-24 12:47:00 IST

गुलाब की बेहतर ग्रोथ के लिए टिप्स।

Rose Plantation: मानसून में जहां एक ओर हरियाली खिल उठती है, वहीं कई बार गुलाब के पौधे में फूल आने बंद हो जाते हैं। बारिश की नमी, ज्यादा पानी और कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप गुलाब की ग्रोथ को प्रभावित करता है। पौधा हरा-भरा तो दिखता है लेकिन उसमें कलियां नहीं बनतीं। यह समस्या ज्यादातर लोगों को बारिश के दिनों में होती है।

ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप गुलाब के पौधे को थोड़ी एक्स्ट्रा केयर दें। केवल पानी देना या धूप में रखना काफी नहीं होता, बल्कि कुछ खास पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है जिससे गुलाब में फिर से फूल आना शुरू हो जाएं। आइए जानते हैं तीन ऐसी चीजों के बारे में जो मानसून में गुलाब को फिर से खिला सकती हैं।

1. केले का छिलका (Banana Peel Fertilizer)

केले के छिलके में पोटैशियम और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में होते हैं, जो फूलों के विकास के लिए जरूरी होते हैं। छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिलाएं या उन्हें पानी में भिगोकर 2-3 दिन बाद उस पानी को गुलाब के पौधे में डालें। इससे पौधा अंदर से मजबूत होता है और कलियों की संख्या बढ़ती है।

2. सरसों खली (Mustard Cake)

सरसों की खली एक बेहतरीन ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र है जो मिट्टी में नमी बनाए रखने के साथ-साथ पौधे को जरूरी न्यूट्रिशन देती है। इसे पानी में भिगोकर 24 घंटे छोड़ दें और फिर उस पानी को पौधे में डालें। यह न सिर्फ फूलों को बढ़ावा देता है बल्कि फंगल इंफेक्शन से भी बचाता है।

3. वर्मी कम्पोस्ट (Vermicompost)

वर्मी कम्पोस्ट यानी केंचुआ खाद मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारती है और पौधे की जड़ों को जरूरी पोषक तत्व देती है। इसे हर 15 दिन में थोड़ी मात्रा में गुलाब के पौधे की जड़ में डालें। यह फूलों की ग्रोथ के लिए बेहद असरदार साबित होती है।

अगर आप भी गुलाब के पौधे में मानसून में फूल ना आने से परेशान हैं, तो इन तीन घरेलू और प्राकृतिक उपायों को जरूर अपनाएं। न सिर्फ फूल खिलेंगे, बल्कि पौधा भी ज्यादा हरा-भरा और स्वस्थ नजर आएगा। थोड़ा ध्यान और सही पोषण गुलाब को फिर से गुलजार कर सकता है।

Tags:    

Similar News