Summer Hairstyle Tips: ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए परफेक्ट हैं ये 3 हेयरस्टाइल, लुक बनेगा खास

गर्मियों में पसीने और चिपचिपाहट से बचने के लिए इन 3 ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स को ट्राई करें, जो ऑफिस से लेकर पार्टी तक परफेक्ट लुक देंगी।

Updated On 2025-05-23 14:25:00 IST

Hair Personality

Summer Hairstyle Tips: गर्मी के मौसम में बालों को खुले छोड़ना कई बार मुसीबत बन जाता है. पसीना, चिपचिपाहट और गर्म हवाएं ना सिर्फ बालों को खराब करती हैं, बल्कि आपके पूरे लुक को भी बिगाड़ सकती हैं। ऐसे में अगर आपके पास कुछ ट्रेंडी हेयरस्टाइल हों जो ऑफिस या पार्टी, हर मौके पर अच्छी लगे, तो कैसा रहेगा? आज हम आपके लिए लाए हैं गर्मियों के लिए 3 ऐसे परफेक्ट हेयरस्टाइल्स, जो आपको देंगे खूबसूरत लुक।

पोनीटेल

  • पोनीटेल एक ऐसा हेयरस्टाइल है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाता। गर्मियों में यह न सिर्फ आपको ठंडक का अहसास दिलाता है, बल्कि चेहरे की खूबसूरती को भी निखारता है।
  • बालों को अच्छी तरह कंघी करके पीछे की ओर खींच लें।
  • बालों की रबड़ से टाइट पोनी बना लें।
  • आप चाहें तो थोड़ा वॉल्यूम देने के लिए पोनीटेल के बेस को हल्का सा ऊपर खींच सकती हैं।
  • ऑफिस के लिए हाई पोनीटेल और पार्टी के लिए नीचे वाली पोनीटेल सही लगती है।

लो बन विद ट्विस्ट

  • अगर आप प्रोफेशनल लुक चाहती हैं तो लो बन विद ट्विस्ट एक बेहतरीन विकल्प है। ये हेयरस्टाइल गर्मियों के लिए बहुत ही आरामदायक और स्टाइलिश होता है।
  • सबसे पहले बालों को दो हिस्सों में बांट लें।
  • दोनों हिस्सों को ट्विस्ट करते हुए पीछे की ओर लेकर जाएं।
  • नीचे की ओर एक लो बन बनाएं और बॉबी पिन लगा लें.
  • थोड़ा सा हेयर स्प्रे लगाएं ताकि बाल बिखरें नहीं।

हाफ क्लच हेयरस्टाइल

  • अगर आप बाल पूरी तरह नहीं बांधना चाहती, तो हाफ क्लच हेयरस्टाइल एकदम परफेक्ट है।
  • बालों के ऊपरी हिस्से को लेकर पीछे की ओर क्लच करें।
  • एक स्टाइलिश हेयर क्लचर या पिन का इस्तेमाल करें।
  • नीचे के बाल खुले छोड़ दें या हल्की वेव्स दे सकती हैं।
  • यह हेयरस्टाइल कैजुअल डेट, लंच आउटिंग या पार्टी के लिए एकदम बढ़िया है।

गर्मी के मौसम में हेयरस्टाइल्स का चुनाव सोच-समझकर करना जरूरी है, ताकि स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट भी बना रहे। ऊपर बताए गए ये तीनों हेयरस्टाइल्स न केवल आपको ठंडक और राहत देंगे, बल्कि आपको हर मौके पर एक खास और ट्रेंडी लुक भी देंगे।

Tags:    

Similar News