UPSSSC Vacancy 2024: यूपी में 2702 पदों पर निकली सरकारी नौकरी; आवेदन प्रक्रिया इस दिन से होगी शुरू 

UPSSSC Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश में 2702 कनिष्ठ सहायक पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करें। जानें योग्यता, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया।

Updated On 2024-11-27 17:56:00 IST
UPSSSC Calendar 2024

UPSSSC Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 2702 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है, जबकि फॉर्म में सुधार के लिए 29 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

कनिष्ठ सहायक भर्ती 2024: मुख्य विवरण
बता दें कि 2702 कनिष्ठ सहायक पदों में से 1099 पद जनरल कैटेगरी, 583 पद SC, 64 पद ST, 718 पद अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) और 283 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए (EWS) के अभ्यर्थियों को आवंटित किए गए हैं।

यहां देखें UPSSSC कनिष्ठ सहायक पद भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन

आवेदन शुल्क (एप्लीकेशन फीस)
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

और भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा की तिथियां घोषित; 1 दिसंबर से आवेदन शुरू, जानें कब होगा प्रीलिम्स एग्जाम

सैलरी(Salary)
उम्मीदवारों को लेवल- 3 ग्रेड पे के अनुसार हर महीने 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये सैलरी मिलेगी।

योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है और हिंदी टाइपिंग में दक्षता होना आवश्यक है।

Similar News