TNPSC Group 2 Hall Ticket: टीएनपीएससी समूह-2 की प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

TNPSC Group 2: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने ग्रुप-2 प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा 14 सिंतबर को आयोजित होगी।

Updated On 2024-09-04 15:53:00 IST
SRMJEEE 2025

TNPSC Group 2 Hall Ticket 2024: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने ग्रुप-2 प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - tnpsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 14 सितंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम एक ही पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी।

परीक्षा पैटर्न
नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा में 200 प्रश्न पूंछे जाएंगे। अधिकतम अंक 300 और न्यूनतम योग्यता अंक 90 होगा। एग्जाम की अवधि 3 घंटे तक की है। प्रश्न सामान्य अध्ययन, योग्यता, mental ability और भाषा (सामान्य तमिल या सामान्य अंग्रेजी) से होंगे। 

ये भी पढ़ें- डीआरडीओ में काम करने का सुनहरा मौका!; कई पदों पर निकली अप्रेंटिस भर्ती, जानें योग्यता

बता दें, प्रारंभिक परीक्षा केवल स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप के लिए होती है। मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को उनकी अंतिम योग्यता निर्धारित करने के लिए नहीं गिना जाएगा। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • TNPSC की ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.intnpsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध Admit Card वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका  Admit Card  स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • एडमिट कार्ड की चेक कर पेज डाउनलोड करें।
  • अंत में इसकी एक हार्ड कॉपी उम्मीदवार अपने पास रख लें।

Similar News