SSC GD 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए अहम नोटिस जारी; जानिए आयोग ने क्या दी सलाह

SSC GD 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की है। नोटिस में उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे जल्द से जल्द आवेदन जमा कर दें।

Updated On 2024-10-09 12:22:00 IST

IPPB GDS Vacancy 2025

SSC GD 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी लास्ट डेट तक इंतजार किए बिना, जल्द से जल्द अपने आवेदन पत्र जमा कर दें। बता दें कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और एसएसएफ में कांस्टेबल, असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा-2025 में सिपाही के लिए आवेदन विंडो 14 अक्टूबर 2024 तक खुली है।

नहीं बढ़ेगी आवेदन की लास्ट डेट
अधिसूचना में कहा गया है कि किसी भी परिस्थितियों की परवाह किए बिना आवेदन जमा करने के लिए उम्मीदवारों को कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हुई थी। भर्ती अभियान का उद्देश्य कई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और अर्धसैनिक संगठनों के लिए 39,481 रिक्तियों को भरना है। 10वीं पास 18 से 23 साल के अभ्यर्थी 14 अक्तूबर की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

कर्मचारी आयोग का अहम नोटिस
आयोग ने कहा, "केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2025 में सिपाही के उम्मीदवारों के हित में यह दोहराया जाता है कि वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र अंतिम तिथि यानी 14.10.2024 से काफी पहले जमा कर दें और अंतिम तिथि तक इंतजार न करें, ताकि अंतिम दिनों के दौरान वेबसाइट पर भारी लोड के कारण भीड़ की संभावना से बचा जा सके।"

SSC GD Exam Notice

कैसे होगा चयन 
सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे, उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा।

Similar News