UPPSC PCS Answer Key: यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

UPPSC PCS Answer Key: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 की आधिकारिक उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है।

Updated On 2025-10-19 11:16:00 IST

UPPSC PCS Answer Key: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 की आधिकारिक उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है। उम्मीदवार अब आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपनी प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं। यह उत्तर कुंजी 12 अक्तूबर 2025 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के सभी प्रश्नों के सही उत्तरों को दर्शाती है।

आयोग ने बताया है कि उम्मीदवार अब अपने संभावित अंकों (Expected Marks) की गणना कर सकते हैं। साथ ही, यदि किसी प्रश्न या उत्तर में त्रुटि या विसंगति प्रतीत होती है, तो वे आयोग को 25 अक्तूबर 2025 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड

1️ सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

2️ होमपेज पर “उत्तर कुंजी / Answer Key” सेक्शन पर क्लिक करें।

3️ “UPPSC PCS Answer Key 2025” लिंक पर जाएं।

4️ अपने General Studies Paper-I या Paper-II के अनुसार उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया:

अगर किसी प्रश्न के उत्तर पर संदेह है, तो उम्मीदवार अपने साक्ष्य सहित आपत्ति भेज सकते हैं।

आपत्ति केवल प्रश्न-पुस्तिका के बारकोड नंबर (2471441 या 4471529) के आधार पर ही स्वीकार की जाएगी।

हर आपत्ति में प्रश्न, सही विकल्प (A, B, C, D) और प्रमाण शामिल करना जरूरी है।

सामान्य अध्ययन Paper 1 और Paper 2 के लिए अलग-अलग फॉर्म भरें, लेकिन दोनों को एक ही लिफाफे में भेज सकते हैं।

आपत्ति भेजने का पता:

परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन-5 अनुभाग,

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज – 211018

ध्यान दें, 25 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे के बाद प्राप्त आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। बिना साक्ष्य या गलत बारकोड नंबर वाली आपत्तियों पर विचार नहीं होगा।

Tags:    

Similar News