Odisha Civil Services Result 2023: प्रियांशु पाल ने हासिल की टॉप रैंक, 398 अभ्यर्थी सफल

Odisha Civil Services Result 2023: ओपीएससी ने ओडिशा सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित किया। कुल 398 उम्मीदवार सफल हुए, जिनमें 144 महिलाएं शामिल हैं। अंगुल जिले के प्रियांशु पाल ने टॉप किया।

Updated On 2025-09-27 17:27:00 IST

Odisha Civil Services Result 2023

Odisha Civil Services Result 2023: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने शुक्रवार को ओडिशा सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार कुल 398 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है, जिनमें 144 महिलाएं शामिल हैं। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित हुई थी—प्रीलिम्स, अप्रैल–मई 2025 में हुई मुख्य परीक्षा और सितंबर 2025 में पर्सनालिटी टेस्ट।

प्रियांशु पाल ने किया टॉप

अंगुल जिले के रहने वाले प्रियांशु पाल ने पहला स्थान हासिल कर राज्य की टॉपर लिस्ट में जगह बनाई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियांसु ने 2018 में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, क्योंझर से माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। उन्होंने निजी कंपनी में काम करने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर के तौर पर नौकरी की। लेकिन जनवरी 2025 में उन्होंने नौकरी छोड़कर ओएएस (Odisha Administrative Service) परीक्षा की तैयारी पर फोकस किया और अब पहला स्थान हासिल किया।

अन्य मेरिट होल्डर्स

दूसरा स्थान अनन्या मिश्रा को मिला है, जो टॉप 10 में जगह बनाने वाली इकलौती महिला उम्मीदवार हैं। तीसरे स्थान पर सोवन पटनायक रहे। ओपीएससी ने साफ किया है कि चयन फिलहाल प्रोविजनल है और अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्राधिकरण द्वारा मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन से गुजरना होगा।

सीएम ने दी बधाई

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सफल उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मेरी ओर से ओडिशा प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। प्रशासनिक सेवा राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाती है। उम्मीद है कि आप पारदर्शिता, निष्पक्षता और जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।"

युवा टैलेंट का जलवा

इस बार के परिणाम ने साफ दिखा दिया है कि ओडिशा के युवा प्रतिभाशाली अभ्यर्थी राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हैं। प्रियांसु पाल और अनन्या मिश्रा जैसे उम्मीदवार आने वाले समय में ओडिशा की गवर्नेंस और डेवलपमेंट को नई दिशा देंगे।

Tags:    

Similar News