IBPS RRB भर्ती 2025: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, देखें नई डेडलाइन

IBPS ने इस भर्ती अभियान में रिक्तियों की संख्या भी बढ़ा दी है। पहले कुल पद 13,217 थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 13,294 कर दिया गया है।

Updated On 2025-09-22 11:26:00 IST

IBPS RRB Application Date Extended

IBPS RRB Application Date Extended: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भर्ती की आवेदन की आखिरी तिथि को बढ़ाकर 28 सितंबर 2025 कर दिया है। पहले यह डेडलाइन 21 सितंबर तय थी। अब जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया, उनके पास एक और मौका है।

कुल रिक्तियां बढ़ीं

IBPS ने इस भर्ती अभियान में रिक्तियों की संख्या भी बढ़ा दी है। पहले कुल पद 13,217 थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 13,294 कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) समेत कई पदों पर नियुक्तियां होंगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

ऑफिसर स्केल-I, II, III (PO): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन

आईटी ऑफिसर: इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, आईटी या कम्युनिकेशन में डिग्री

लॉ ऑफिसर: लॉ में डिग्री

एग्रीकल्चर ऑफिसर: कृषि, डेयरी, पशुपालन, हॉर्टिकल्चर, वेटरनरी साइंस या संबंधित विषय में डिग्री

चयन प्रक्रिया

क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट): प्रारंभिक + मुख्य परीक्षा

PO (ऑफिसर स्केल I, II, III): प्रारंभिक + मुख्य परीक्षा + इंटरव्यू

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य वर्ग: ₹850
  2. SC/ST/PWD: ₹175

(भुगतान केवल ऑनलाइन किया जा सकेगा)

आवेदन करने का तरीका

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
  • CRP RRB XIV Application Link पर क्लिक करें
  • नया रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें
  • शुल्क जमा करें और आवेदन सबमिट करें
  • भविष्य के लिए आवेदन की एक प्रति प्रिंट निकाल लें

Tags:    

Similar News