CBI recruitment: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CBI recruitment : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने 4500 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।

Updated On 2025-06-08 11:36:00 IST

Government Jobs 

CBI recruitment : अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने 4500 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 23 जून 2025 तक आधिकारिक पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कितनी हैं रिक्तियां

इस भर्ती के अंतर्गत कुल 4500 पद भरे जाएंगे। इनमें से:

  • जनरल – 1944 पद
  • ओबीसी – 1036 पद
  • एससी – 688 पद
  • एसटी – 382 पद
  • ईडब्ल्यूएस – 450 पद

देशभर के विभिन्न राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेशों में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।

आयु सीमा
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है।

आयु सीमा:
उम्मीदवार की न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है, और SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष, और PWD को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

फीस और स्टाइपेन्ड जानकारी

  • PWD उम्मीदवार: ₹400 + GST
  • SC/ST/EWS/महिला उम्मीदवार: ₹600 + GST
  • अन्य सभी वर्गों के लिए: ₹800 + GST
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून 2025 है।

चयनित अप्रेंटिस को ₹15,000 प्रतिमाह स्टाइपेन्ड मिलेगा। हालांकि, कोई अन्य भत्ता नहीं दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया: क्या होगा एग्जाम में?

चयन दो चरणों में होगा:

  • ऑनलाइन टेस्ट (100 प्रश्न, 60 मिनट)
  • स्थानीय भाषा की परीक्षा
  • पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है।

Tags:    

Similar News