हरदोई में भीषण हादसा:: रामगंगा नदी में नाव पलटी, एक ही परिवार के 7 लोग बहे; 2 बच्चों की मौत, 1 लापता

हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में सोमवार (12 मई) रात रामगंगा नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के 7 लोग बह गए। स्थानीय लोगों ने 4 लोगों बचा लिया, लेकिन तीन बच्चों की मौत हो गई।

Updated On 2025-05-13 08:26:00 IST

Hardoi Boat Capsized: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार (12 मई) को भीषण हादसा सामने आया है। अरवल थाना क्षेत्र से गुजरी रामगंगा नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के 7 लोग बह गए। स्थानीय लोगों ने चार लोगों को बचा लिया है, लेकिन तीन बच्चों की मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम 8 बजे के करीब हुई इस घटना में सुनैना (8) और शिवम (14) की मौत हो गई है। यह दोनों राम फेरे के पुत्र और पुत्री थे। साथ ही भांजी सोनिका (13) लापता है। वह खद्दीपुर चैन सिंह थाना क्षेत्र की रहने वाली है। गर्मियों की छुट्टी में ननिहााल घूमने के लिए आई थी।

पुलिस के मुताबिक, दिवारी लाल और राम फेरे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तरबूज तोड़ने के लिए खेत गए थे। लौटते समय नदी के तेज बहाव में उनकी नाव पलट गई। नाव में सात लोग सवार थे। स्थानीय ग्रामीणों ने दिवारी लाल, सुमन, निर्मल और काजल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन बच्चे पानी में डूब गए। 

Similar News