Kanpur fire: कानपुर के कलक्टरगंज गल्ला मंडी में लगी भीषण आग, 5 झुलसे

Kanpur News: मंगलवार दोपहर को कानपुर के कलक्टरगंज स्थित गल्ला मंडी में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया।

Updated On 2025-05-13 16:35:00 IST

Kanpur News: मंगलवार दोपहर को कानपुर के कलक्टरगंज स्थित गल्ला मंडी में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि करीब 100 से अधिक दुकानें आग से प्रभावित हुई हैं। धुआं 12 किलोमीटर दूर कल्याणपुर तक देखा गया।

5 से अधिक लोग आग में झुलसे

दमकल विभाग की लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। मौके पर आला अधिकारी भी मौजूद हैं और राहत कार्य तेजी से चल रहा है। अभी तक 5 लोगों के झुलसने की सूचना है, जिन्हें इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अब भी अंदर फंसे हो सकते हैं जिससे घायलों की संख्या बढ़ सकती है।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के बाद लगातार विस्फोट जैसी आवाजें सुनाई दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। एहतियातन पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या किसी गैस सिलेंडर से यह हादसा हुआ हो सकता है।

Similar News