कीनू रीव्स बनकर बुजुर्ग महिला से ठगी: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उड़ा लिए ₹65 हजार; FIR दर्ज

मुंबई में रहने वाली एक 69 वर्षीय महिला से एक जालसाज ने खुद को हॉलीवुड अभिनेता कीनू रीव्स बताकर ₹65,000 की ठगी कर ली। आरोपी ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसे झांसा दिया।

Updated On 2025-09-10 15:49:00 IST

हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स के नाम पर बुजुर्ग महिला से ठगी

Mumbai: ऑनलाइन स्कैम आजकल आम हो गया है। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारे भी इसके शिकार हो जाते हैं। अब हाल ही में एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने खुद को हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स बताकर एक बुजुर्ग महिला से 65 हजार रुपए की ठगी कर ली। ये मामला मुंबई के वर्सोवा इलाके का है जहां महिला को सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर झांसा दिया और उससे पैसे ठग लिए। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। 

जानिए पूरा मामला...

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ठगी 69 वर्षीय महिला के साथ हुई जो मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपने बंगले में अकेली रहती हैं। आरोप है कि ठग ने खुद को कीनू रीव्स बताकर महिला से संपर्क किया और भारत आने के लिए भारतीय करेंसी की मांग की।

सोशल मीडिया पर की दोस्ती

पीड़िता डी. कामत का मानसिक इलाज चल रहा है और वह वर्सोवा स्थित अपने घर में अकेली रहती हैं। उनकी 41 वर्षीय बेटी स्नेहा लंदन में रहती हैं। वह अपनी मां के बैंक अकाउंट की नॉमिनी भी हैं। मां की तबीयत ठीक न होने के कारण बेटी के पास अकाउंट एक्सेस भी है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को अभिनेता कीनू रीव्स बताते हुए इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप के ज़रिए कामत से संपर्क किया। उसने महिला से कहा कि वह उनसे मिलने भारत आना चाहता है लेकिन उसे यहां के लिए इंडियन करेंसी की ज़रूरत है। महिला को भरोसे में लेकर उसने अपने बैंक अकाउंट में ₹65,000 ट्रांसफर करवा लिए।

बेटी को ईमेल से हुआ शक

30 जून को कामत को एक ईमेल मिला, जिसपर उनकी बेटी को शक हुआ। उसने तुरंत मां से संपर्क किया और सच्चाई का पता लगने पर आगे कोई ट्रांजैक्शन करने से मना किया। बाद में जांच में पता चला कि पैसा देहरादून के एक व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किया गया था, जिसका नाम नाहर बताया जा रहा है।

अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में पीड़िता की बेटी ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।

Tags:    

Similar News