Disha Patani: एयरपोर्ट से वापस क्यों लौंटी एक्ट्रेस दिशा पटानी, कुछ भूल गई या नहीं मिली एंट्री!
एक्ट्रेस दिशा पाटनी मुंबई एयरपोर्ट पहुंचकर वापस कार में क्यों आ गई, हालांकि उनके लुक और मुस्कान ने जीता फैंस का दिल।
बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। चाहे वह किसी फिल्म प्रमोशन के लिए हो, जिम से बाहर आते हुए या एयरपोर्ट पर, लेकिन इस बार मामला फैशन का नहीं है। बल्कि एक गलती का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल होती जा रही है।
दरअसल, दिशा पाटनी मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं, जहां उन्हें अपनी अगली फ्लाइट पकड़नी थी। हमेशा की तरह वह अपने स्टाइलिश लुक में नज़र आईं, ट्रेंडी टॉप और बैगी जींस पहनी हुई थीं। लेकिन कुछ ही पलों में ये स्टाइलिश एंट्री एक हल्की सी परेशानी में बदल गई।सूत्रों के मुताबिक, दिशा एयरपोर्ट के गेट तक पहुंच चुकी थीं, जब उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने अपना पासपोर्ट घर पर रखा छोड़ दिया है। जैसे ही उन्हें ये जानकारी मिली, वैसे ही चेहरे पर हल्की सी मुस्कान और फिर वापस अपने कार में बैठकर निकल गईं।
फैशन के साथ-साथ बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन
इस छोटी-सी भूल के बावजूद दिशा का फैशन सेंस हर किसी की नज़र में रहा। उनका बैकलेस टॉप और ओवरसाइज़्ड डेनिम पैंट वाला लुक युवाओं के बीच ट्रेंड कर रहा है। यह साबित करता है कि दिशा सिर्फ अपने अभिनय से ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल और व्यवहार से भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं।
दिशा पटानी किस फिल्म में आ सकती हैं नजर
काम की बात करें तो दिशा को साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल के साथ फैंटेसी एक्शन फिल्म ‘कंगुवा’ में देखा गया था। अब वह जल्द ही नजर आएंगी एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘Welcome To The Jungle’ में, इसके अलावा दिशा अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए भी तैयार हैं। वह जल्द ही नजर आएंगी ऑस्कर विजेता निर्देशक केविन स्पेसी की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘Holiguards’ में, इस फिल्म में उनके साथ होंगे डॉल्फ लुंडग्रेन, टायरीज़ गिब्सन और ब्रियाना हिल्डेब्रांड जैसे ग्लोबल स्टार्स।
पासपोर्ट भूलना एक आम बात हो सकती है, लेकिन जब स्टार्स ऐसी छोटी-छोटी बातों को भूलने लगें तो ये बहुत बड़ी बात हो सकती है। हालांकि एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने जिस अंदाज में इस चीज को संभाला, शायद ही कोई कर पाता, क्योंकि जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला, उन्होंने एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं ली।