Nick and Priyanka: निक के साथ प्रियंका ने बिखेरा जलवा, विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में इतने लाख की पहनी व्हाइट ड्रेस?
विंबलडन टेनिस चैंपियनशिपमें प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ एक खूबसूरत व्हाइट ड्रेस पहनी, जिसकी कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप...
जब बात स्टाइल, एलिगेंस और ग्लोबल फैशन की होती है तो प्रियंका चोपड़ा का नाम सबसे ऊपर आता है। चाहे वो रेड कारपेट हो या टेनिस स्टेडियम, प्रियंका हर मौके पर अपने लुक से सबका ध्यान खींच ही लेती हैं। हाल ही में उन्होंने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में अपने पति निक जोनस के साथ शिरकत की और एक बार फिर उन्होंने अपने फैशन सेंस से सभी को इम्प्रेस कर दिया। इस मौके पर प्रियंका ने एक ऑल-व्हाइट आउटफिट पहनकर अपने लुक में क्लास और ग्रेस का परफेक्ट बैलेंस दिखाया।
बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने पति निक जोनस के साथ विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इस खास मौके के लिए ग्लोबल स्टार ने एक बेहद सिंपल ऑल-व्हाइट लुक चुना। उन्होंने डिजाइनर ब्रांड राल्फ लॉरेन की एक खूबसूरत ड्रेस पहनी, जिसकी कीमत करीब 1.84 लाख रुपये बताई जा रही है।
ऑफ शोल्डर ड्रेस में लगी खूबसूरत
यह ड्रेस बिना बाजुओं की थी और इसकी नेकलाइन फुल फिटेड थी, जो इसे एक एलिगेंट टच दे रही थी। इस ड्रेस की सबसे खास बात थी इसका बैकलेस डिजाइन, जो लुक में चार चांद लगा रहे थे। इसके साथ ही ड्रेस में जेब भी दी गई थी, जो आउटफिट को एक कैज़ुअल और आरामदायक फील दे रही थी।
प्रियंका का मेकअप कैसा था
अब बात करें उनके मेकअप की, तो प्रियंका ने अपने लुक को सिंपल रखा था। उन्होंने ग्लोइंग फाउंडेशन, हाइलाइटर के साथ अपने चेहरे को एक परफेक्ट लुक दिया था। आंखों के लिए उन्होंने सॉफ्ट स्मोकी रखना पसंद किया था। होंठों पर चेरी टिंटेड लिप्स ने उनके पूरे लुक को खूबसूरत बना दिया था। वहीं अपने बालों को खुला रखते हुए वेवी स्टाइल दिया था। इसके साथ ही उनकी मुस्कान, आत्मविश्वास और शानदार फैशन चॉइस ने उन्हें ग्लोबल फैशन आइकन बना दिया है।
विंबलडन जैसे इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट में प्रियंका चोपड़ा का ये व्हाइट लुक न सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट था, बल्कि उन्होंने अपने स्टाइल और एलिगेंस से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया। चाहे वह ड्रेस की कीमत हो या उसका डिजाइन, प्रियंका ने इस बात को साबित कर दिया कि क्लासिक हमेशा ट्रेंड में रहता है।