War 2 worldwide BO Day 7: दुनियाभर में 'वॉर 2' का तहलका, सातवें दिन पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' ने सात दिनों में वर्ल्डवाइड ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 'कुली' के सामने ये फिल्म कैसा परफॉर्म कर रही है, जानें।
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्श
War 2 worldwide Box Office Day 7: स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बीते एक हफ्ते से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के सातवें दिन बड़ा आंकड़ा पार करते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ₹300 करोड़ कमा लिए हैं। लेकिन फिल्म कुली के सामने थोड़ी कमजोर पड़ रही है। जानिए कलेक्शन की डीटेल्स।
भारत में वॉर 2 की धीमी रफ्तार
- बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग साइट सैकनिल्क के अनुसार:फिल्म ने बुधवार को भारत में महज ₹5.50 करोड़ (नेट) की कमाई की। यह अब तक का सबसे कम कलेक्शन है।
- भारत में फिल्म की कुल नेट कमाई अब ₹199 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन ₹238 करोड़ है।
ये भी पढ़ें- The Ba**ds Of Bollywood: आर्यन की डेब्यू सीरीज में दिखेंगे ये सितारे, शाहरुख के साथ इस हीरो का होगा कैमियो
ओवरसीज में भी कमजोर प्रदर्शन
विदेशों में भी वॉर 2 की पकड़ कमजोर होती नजर आ रही है। फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में अब तक लगभग ₹69 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन सातवें दिन के बाद ₹307 करोड़ हो गया है।
'कुली' से क्लैश के बीच घटी कमाई
रजनीकांत की फिल्म कुली भी वॉर 2 के साथ रिलीज हुई थी। इस क्लैश के कारण भी वॉर 2 की कमाई में असर देखा जा रहा है। इसके अलावा, दर्शकों और समीक्षकों से मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के कारण फिल्म उम्मीद से कम पड़ गई है।
यशराज की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है वॉर 2
वॉर 2 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले 'पठान' और 'टाइगर' जैसी फिल्में शामिल हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। अब यशराज की अगली स्पाई फिल्म अल्फा है जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी मुख्य भूमिका में होंगी और यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी।