The Ba**ds Of Bollywood: आर्यन की डेब्यू सीरीज में दिखेंगे ये सितारे, शाहरुख के साथ इस हीरो का होगा कैमियो

आर्यन खान वेब सीरीज़ ‘The Bads of Bollywood’ से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं।
The Ba**ds Of Bollywood: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्शन के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का दर्शकों को जबरदस्त इंतजार हो रहा है। इसी बीच बुधवार को शाहरुख खान ने इस शो का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी।
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में दिखेंगे ये सितारे
पोस्टर में अभिनेता लक्ष्य रेड कार्पेट पर पूरे कॉन्फिडेंस और स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, बॉबी देओल, साहेर बंबा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, राघव जुयाल और अन्य कलाकार भी इसमें नजर आ रहे हैं। पोस्टर साझा करते हुए शाहरुख ने लिखा – “पर्दा गिरने का इंतज़ार कर रहे हो? ये शो पर्दा फाड़ के आ रहा है।”
सेलेब्स और फैंस की एक्साइटमेंट
पोस्टर रिलीज़ होते ही इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फराह खान ने कमेंट किया – “इंतजार नहीं हो रहा”, वहीं चंकी पांडे ने हार्ट-आइज़ इमोजी शेयर की डालकर एक्साइटमेंट जताया। फैंस भी लगातार शो का वेट कर रहे हैं।
क्या है शो की खासियत
आर्यन खान इस प्रोजेक्ट के क्रिएटर और डायरेक्टर हैं। इसे रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। आर्यन इस प्रोजेक्ट पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। कहानी बॉलीवुड की चमक-दमक और स्ट्रगल के बीच सपने देखने वाले उन लोगों के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहते हैं।
खास कैमियो
दिलचस्प बात यह है कि खुद शाहरुख खान और करण जौहर भी इस शो में कैमियो करते दिखेंगे। वहीं खबरों के मुताबिक, रणबीर कपूर, सलमान खान और रणवीर सिंह भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ सकते हैं।
