War 2 First Song Out: बिकिनी लुक से लेकर लिपलॉक तक, ऋतिक-कियारा की रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाया धमाल
War 2 का पहला सॉन्ग रिलीज, बिकिनी लुक में कियारा और ऋतिक के लिपलॉक ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका। 'वॉर 2' 14 अगस्त को रिलीज होगी।
'वॉर 2' का पहला गाना 'आवन जावन' रिलीज़
Wae 2 Song Aavan Jaavan release: एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। ट्रेलर सामने आने के बाद अब फिल्म का पहला गाना ‘आवां जावां’ भी रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक ट्रैक में ऋतिक रोशन और कियारा की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों इटली की हसीन वादियों में रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
वॉर 2 का पहला गाना रिलीज
गाने की शूटिंग इटली की खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है। ऋतिक और कियारा के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री आपका ध्यान खींचेगी। कियारा का ग्रीन बिकिनी लुक रिवील हो गया है। तो वहीं ऋतिक के डांस मूव्स आपको उनके ब्लॉकबस्टर गानों की याद दिला सकते हैं।ये भी पढ़ें- New Movie: सनी देओल ने फरहान अख्तर से मिलाया हाथ, बिग बजट फिल्म में दिखाएंगे दम
गाने को प्रीतम ने कंपोज़ किया है। इसे अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
जहां कई फैन्स अरिजीत सिंह की मीठी आवाज़ तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ दर्शकों को गाने में कुछ कमियाँ भी नजर आईं। एक यूज़र ने लिखा, “अरिजीत सिंह की आवाज़ तो वाकई जादुई है!” दूसरे ने कहा, “ऋतिक की ब्रॉन्जर मेकअप, अजीब हेयरस्टाइल और दोनों के बीच केमिस्ट्री की कमी गाने का मज़ा कम कर रही है।"ये भी पढ़ें- संजय कपूर की जायदाद पर करिश्मा कपूर का हक?: 30,000 करोड़ के प्रॉपर्टी विवाद के बीच बच्चों संग पहुंचीं दिल्ली
इस दिन रिलीज होगी 'वॉर 2'
'वॉर 2' साल 2019 में आई फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन एक बार फिर 'कबीर' के किरदार में लौट रहे हैं। इस बार उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे। फिल्म में अशुतोष राणा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें 'पठान', 'टाइगर' सीरीज और आने वाली फिल्म 'अल्फा' भी शामिल हैं।'वॉर 2' 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।