New Movie: सनी देओल ने फरहान अख्तर से मिलाया हाथ, बिग बजट फिल्म में दिखाएंगे दम

सनी देओल और फरहान अख्तर अगली बड़ी एक्शन थ्रिलर में साथ काम करेंगे।
Sunny Deol-Farhan Akhtar: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल इन दिनों एक एक्शन पैक्ड फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पहली बार फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है। दोनों मिलकर एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जानिए पूरी डीटेल्स...
सनी देओल की नई फिल्म
एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट सनी देओल को बेहद पसंद आई है और वह इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए एक्साइटेड हैं। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2025 में शुरू हो सकती है। फिल्म में सनी देओल मास अवतार में नजर आ सकते हैं। जल्द ही इस फिल्म के टाइटल, स्टारकास्ट और बाकी डिटेल्स की पूरी डीटेल्स सामने आ सकती है।ये भी पढ़ें- Honeymoon in Shillong: मेघालय मर्डर केस पर बनेगी फिल्म, राजा रघुवंशी की हत्या का खुलेगा राज
पहली बार जमेगी जोड़ी
इस फिल्म के साथ डायरेक्टर बालाजी पहली बार बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेंगे। इससे पहले बालाजी तमिल फिल्मों में एसोसिएट और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं।
सनी देओल की आगामी फिल्में
सनी देओल इस वक्त ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस वॉर-ड्रामा फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 3 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- Param Sundari: 'परम सुंदरी' की बदली रिलीज डेट; सिद्धार्थ-जान्हवी का गाना 'परदेसिया' रिलीज
इसके अलावा ‘रामायण: पार्ट 1’ में सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
