Honeymoon in Shillong: मेघालय मर्डर केस पर बनेगी फिल्म, राजा रघुवंशी की हत्या का खुलेगा राज

राजा रघुवंशी मर्डर केस पर फिल्म का ऐलान
X

राजा रघुवंशी मर्डर केस पर फिल्म का ऐलान

इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम 'हनीमून इन शिलॉन्ग' होगा। जानिए पूरी खबर...

Honeymoon in Shillong Movie: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। अब इस मर्डर मिस्ट्री पर एक फिल्म का ऐलान हुआ है। मेघायल मर्डर केस पर आधारित एक फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। फिल्ममेकर एसपी निंबावत इस का डायरेक्शन करेंगे। फिलहाल फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ रखा गया है।

एसपी निंबावत इससे पहले फिल्म ‘कबड्डी’ (2018) का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने घोषणा की कि राजा रघुवंशी के परिवार ने फिल्म बनाने की अनुमति दे दी है। वह अब इस घटना को पूरी तरह से समझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Sushant Case: रिया चक्रवर्ती से कोर्ट ने मांगा जवाब, सुशांत की बहनों से जुड़ा है मामला, जानें

डायरेक्टर ने फिल्म का किया ऐलान

एक मीडिया से फिल्म के बारे में बात करते हुए निंबावत ने कहा, "यह हाल के वर्षों में घटी बड़ी घटना है। अगर मैं इसपर फिल्म नहीं बनाता तो कोई और जरूर बनाता। इसमें रिश्ता, शादी, हत्या, रोमांच- सब कुछ है। पूरे देश ने इस घटना को झकझोर दिया है।"

राजा रघुवंशी के भाई सचिन और विपिन रघुवंशी ने भी फिल्म को लेकर सहमति जताई है। उन्होंने कहा, "अगर हम इस कहानी को लोगों के सामने नहीं लाएंगे, तो कभी पता नहीं चलेगा कि सही कौन था। हम चाहते हैं कि इस फिल्म के ज़रिए मेघालय की असली छवि भी सामने आए।"

इंदौर और शिलॉन्ग में होगी शूटिंग
निंबावत ने बताया कि फिल्म की 80% शूटिंग इंदौर में और 20% मेघालय के शिलॉन्ग में की जाएगी। फिल्म के लिए स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है और कास्टिंग भी जल्द फाइनल की जाएगी। इस साल के आखिर तक शूटिंग शुरू करने की योजना है।

ये भी पढ़ें- Nandini Kashyap: एक्ट्रेस हिट-एंड-रन केस में गिरफ्तार, 21 साल के स्टूडेंट को मारी टक्कर; मौ

क्या था पूरा मामला?

ये घटना मई 2025 की है। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी मेघालय में हनीमून के लिए गए थे। कुछ दिन बाद वे लापता हो गए। 2 जून को राजा की लाश मेघालय के सोहरा क्षेत्र में एक झरने के पास गहरी खाई में मिली थी। जांच के दौरान पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। खुलासा हुआ कि राजा की पत्नी सोनम ने ही उसका मर्डर करवाकर खाई में फिंकवाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story