Sushant Case: रिया चक्रवर्ती से कोर्ट ने मांगा जवाब, सुशांत की बहनों से जुड़ा है मामला, जानें

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को कोर्ट का समन
X

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को कोर्ट का समन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को CBI कोर्ट ने नोटिस भेजा है। एक्ट्रेस से सुशांत की बहनों से जुड़े एक मामले में जवाब मांगा गया है। जानिए पूरी खबर।

Sushant Singh Rajput case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम फिर सामने आया है। सीबीआई कोर्ट ने सुशांत की बहनों के खिलाफ दायर मामले की क्लोजर रिपोर्ट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को समन जारी किया है। रिया को इस रिपोर्ट पर जवाब देना होगा। क्या है पूरा मामला, जानिए...

रिया चक्रवर्ती के आरोप

रिया चक्रवर्ती ने सितंबर 2020 में सुशांत की बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह व डॉ. तरुण कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि प्रियंका सिंह ने सुशांत को बिना मेडिकल जांच के मानसिक स्वास्थ्य की दवाइयां भेजी थीं।

CBI ने इस मामले की जांच के बाद मार्च 2024 में बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की। यह मामला अब विशेष CBI मजिस्ट्रेट अदालत को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Nandini Kashyap: एक्ट्रेस हिट-एंड-रन केस में गिरफ्तार, 21 साल के स्टूडेंट को मारी टक्कर; मौत

गौरतलब है, 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। उनकी मौत के बाद एक्टर के परिवार और रिया चक्रवर्ती ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।

सुशांत के परिवार ने रिया पर लगाए आरोप

सुशांत के पिता ने जुलाई 2020 में पटना में रिया के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। वहीं दूसरी ओर रिया ने आरोप लगाया कि सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी मानसिक परेशानियों से जूझ रहे थे और उन्होंने दवाइयां लेना अचानक बंद कर दिया था।

ये भी पढ़ें- Sara Ali Khan BF: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग सारा अली खान हुईं स्पॉट, जानें कौन हैं अर्जुन बाजवा

इसके अलावा, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया, उनके भाई शौविक और अन्य के खिलाफ ड्रग्स सप्लाई चेन से जुड़े एक अलग मामले में भी कार्रवाई की थी। आरोप थे कि इसी के तहत सुशांत को कथित तौर पर नशीले पदार्थ दिए जा रहे थे। हालांकि, CBI ने विस्तृत जांच के बाद दोनों पक्षों की शिकायतों को पर्याप्त सबूत न होने के कारण बंद कर दिया है। अब एक्ट्रेस को इस मामले में अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story