Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने दीपिका का किया सपोर्ट, बोले- 'नई मां हैं, 8 घंटे की शिफ्ट उनका हक है'
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शूटिंग डिमांड पर अब विक्रांत मैसी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने न सिर्फ दीपिका का समर्थन किया बल्कि खुद भी आगे चलकर ऐसा करने की बात कही है।
Vikrant Massey: बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस मुद्दे ने ज़ोर तब पकड़ा जब खबरें आईं कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘स्पिरिट’ से खुद को अलग कर लिया क्योंकि उनके कुछ वर्किंग कंडीशंस, जैसे 8 घंटे की डेली शिफ्ट, फिल्म के मुनाफे में हिस्सा और तेलुगू में डायलॉग न बोलने का ऑप्शन निर्माता को मंज़ूर नहीं हुए।
अब इस पूरे मामले पर एक्टर विक्रांत मैसी का रिएक्शन सामने आया है। अभिनेता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं भी आगे चलकर 8 घंटे काम करने का फैसला लेना चाहूंगा। लेकिन मुझे पता है कि अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे अपनी फीस कम करनी पड़ेगी। अगर मैं अपने प्रोड्यूसर को 12 घंटे नहीं दे सकता, तो अपनी फीस घटाना मेरी ज़िम्मेदारी है।"
विक्रांत ने आगे कहा कि यह एक दोनों पक्षों की समझदारी और सम्मान का मामला होना चाहिए। उन्होंने दीपिका को सपोर्ट करते हुए कहा, “एक नई मां के तौर पर दीपिका इस सुविधा की हकदार हैं। उन्हें घर और काम के बीच बैलेंस बनाने का हक है।”
विक्रांत और दीपिका की आने वाली फिल्में
विक्रांत मैसी अगली बार ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में नज़र आएंगे, जो 11 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म है। वहीं दीपिका पादुकोण एटली की फिल्म AA22×A6 में नजर आएंगी।
काजल सोम