TRP Report: 'अनुपमा' बना नंबर 1, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के सामने फीका पड़ा 'बिग बॉस 19'

रुपाली गांगुली का फेमस टीवी शो अनुपमा लगातार टीआरपी की रेस में आगे बना हुआ है। किस शो को सबसे ज्यादा टीआरपी मिल रही है, याहं जानिए रिपोर्ट।

Updated On 2025-09-04 19:10:00 IST

जानिए इस हफ्ते किस टीवी शो को कितनी टीआरपी मिली।

TV TRP Report: दर्शकों के बीच टीवी सीरियल्स की भारी डिमांड रहती है। किसी को सास-बहू ड्रामा पसंद आता है तो किसी को रिएलिटी शो की भूख होती है। ऐसे में कौन-से टीवी शो को कितनी टीआरपी मिल रही है इसकी रिपोर्ट भी सामने आ गई है। हमेशा की तरह इस बार भी  टीवी शो 'अनुपमा' ने अपना जलवा कायम रखा है और ये नंबर वन की पोजीशन पर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुपाली गांगुली स्टारर इस शो को 2.4 की टीआरपी रेटिंग मिली है और ये अब भी नंबर वन पर बना हुआ है। वहीं, पिछली स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को जबरदस्त ऑडियंस मिली है और इसे दूसरा स्थान मिला है।

टॉप 5 में कौन-कौन से शो?

 रैंकटीवी शोTRP रेटिंग
1.

अनुपमा

2.4

2.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

2.0

3. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है

2.0

4.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

1.9

5.

उड़ने की आशा

1.8

टॉप 10 में ये भी 

तुम से तुम तक 1.7 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर है। वसुधा – 1.4 के साथ सातवें, मंगल लक्ष्मी – 1.4  के साथ आठवें, आरती – 1.3 के साथ नौवें और झनक – 1.3 के साथ दसवें स्थान पर है। झनक ने टॉप 10 में वापसी की है। 

KBC और 'बिग बॉस 19' टॉप 10 से बाहर

इस हफ्ते बिग बॉस 19 को झटका लगा है, क्योंकि यह शो टॉप 10 की लिस्ट में जगह नहीं बना सका है। हालांकि इस वक्त घर में चल रहे ड्रामा और लड़ाई-झगड़े से इसकी टीआरपी रेटिंग बढ़ने के उम्मीद है। अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को महज 0.8 टीआरपी मिली है। 

Tags:    

Similar News