Trisha Krishnan: त्रिशा कृष्णन ने मंदिरों को दिया यांत्रिक हाथी ‘गज’ और शाकाहारी भोज, देखें वायरल वीडियो

अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने पशु करुणा की मिसाल पेश करते हुए तमिलनाडु के दो प्रमुख मंदिरों को एक सजीव यांत्रिक हाथी 'गज' और शाकाहारी भोज दान किया। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

Updated On 2025-06-28 10:03:00 IST

Trisha Krishnan: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बना चुकीं और पशु अधिकारों की मुखर समर्थक अभिनेत्री तृषा कृष्णन एक बार फिर अपने नेक कदम को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में तमिलनाडु के दो मंदिरों को एक यांत्रिक हाथी 'गज' भेंट किया है और साथ ही सभी श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था की है। यह पहल मंदिर परंपराओं में पशु क्रूरता के बिना एक नई सोच की ओर संकेत करती है।

तृषा ने श्री अष्टलिंग अथिशेष सेल्वा विनयगर और श्री अष्टभुजा अथिशेष वरही अम्मन मंदिरों को 'गज' नामक एक रियल-लाइफ जैसे दिखने वाले यांत्रिक हाथी का दान किया, जिसे मंदिर के धार्मिक कार्यक्रमों और जुलूसों में पारंपरिक हाथियों की जगह इस्तेमाल किया जाएगा।

PFCI की तरफ से जारी बयान में त्रिशा ने कहा, “भक्ति तब सबसे ज़्यादा प्रभावशाली होती है जब वह करुणा के साथ हो। एक यांत्रिक हाथी को मंदिर परंपरा में शामिल करना करुणा, नवाचार और संस्कृति का संगम है। मुझे गर्व है कि मैं इस बदलाव का हिस्सा बनी।"

तृषा ने यह भी कहा कि, "हम परंपराओं का पालन इस तरह कर सकते हैं कि किसी भी प्राणी को कष्ट न हो। मैं चाहती हूं कि यह बदलाव दूसरों को भी प्रेरित करे जहां प्रेम, आस्था और करुणा साथ चलें।"

शाकाहारी भोजन से दिया दया का संदेश

इवेंट के दौरान तृषा द्वारा प्रायोजित शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा गया, जिसमें मांस, डेयरी, अंडे या कोई भी पशु उत्पाद शामिल नहीं था। PFCI द्वारा लगाए गए एक बोर्ड में लिखा था, "जैसे 'गज' असली हाथियों के प्रति दया का प्रतीक है, वैसे ही यह भोजन भी पशु उत्पादों के बिना जानवरों के लिए करुणा का संदेश देता है।"

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

PFCI ने 'गज' के वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए तृषा का आभार जताया। सोशल मीडिया पर फैंस और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस कदम की सराहना की। कई लोगों ने लिखा कि यह सच्ची भक्ति और संवेदना का आदर्श उदाहरण है।

इन फिल्मों में आएंगी नजर 

बता दें कि इस साल तृषा ने 'विदमुयार्ची', 'गुड बैड अग्ली', 'ठग लाइफ' में काम किया है और अब तृषा 'विश्वम्भरा' और 'करुप्पु' जैसी चर्चित फिल्मों में नजर आएंगी।


काजल सोम 

Similar News