Saif: करीना के साथ काम करने वाले एक्टर्स से जलते थे सैफ अली खान, खुद किया कबूल
अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में अपने और करीना कपूर के रिश्ते के शुरुआती दिनों को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने स्वीकार किया कि उस वक्त करीना के दूसरे अभिनेताओं के साथ काम करने को लेकर उन्हें जलन और असुरक्षा महसूस होती थी।
करीना कपूर और सैफ अली खान ने 2012 में शादी रचाई थी।
Saif Ali Khan: बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में शुमार सैफ अली खान और करीना कपूर खान अक्सर अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करते हैं। दोनों एक-दूसरे के लिए अपने प्यार और सम्मान को बिना किसी झिझक के ज़ाहिर करते रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपने और करीना के रिश्ते के शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक दिलचस्प खुलासा किया।
करीना के को-एक्टर्स से होती थी जलन
'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' से बातचीत के दौरान सैफ ने माना कि जब वे डेटिंग के शुरुआती दौर में थे, तब करीना के दूसरे अभिनेताओं के साथ काम करने को लेकर उन्हें जलन और असुरक्षा महसूस होती थी। हालांकि, समय के साथ उनका रिश्ता और भी मज़बूत होता चला गया।
उन्होंने कहा, “शुरुआत में मैं थोड़ा मुश्किल इंसान था। जब करीना दूसरे पुरुषों के साथ काम करती थीं तो मुझे जलन होती थी और समझ नहीं आता था कि उस भावना से कैसे निपटूं। यह सब मेरे लिए नया था। ऐसे जज़्बातों को समझदारी और भरोसे के साथ संभालना पड़ता है।”
सैफ ने इंटरव्यू में करीना की तारीफ करते हुए कहा कि वह पहली कामकाजी अभिनेत्री थीं, जिनके साथ उन्होंने रिश्ता बनाया। उन्होंने यह भी याद किया कि एक बार रानी मुखर्जी ने उन्हें सलाह दी थी कि करीना को डेट करते समय खुद को ऐसा समझें जैसे वे किसी हीरो को डेट कर रहे हों।
सैफ ने पत्नी करीना की तारीफ की
करीना की खूबियों पर बात करते हुए सैफ ने कहा कि वह सिर्फ एक बड़ी स्टार ही नहीं हैं, बल्कि उनमें एक मां, पत्नी और गृहिणी बनने की सहज समझ भी है। सैफ ने कहा, “वह वाकई एक बेहतरीन इंसान हैं। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरी जिंदगी में वह हैं। वह बेहद धैर्यवान और प्यार करने वाली हैं। वह हमारे लिए एक खूबसूरत घर बनाती हैं। कैमरे के सामने जितनी क्रिएटिव हैं, उतनी ही हमारे रिश्ते में भी।”
सैफ ने यह भी साफ किया कि वह हमेशा करीना की खुशी को अपनी प्रायोरिटी रखते हैं। यहां तक कि अगर इसका मतलब किसी प्रतिद्वंद्वी की सफलता का जश्न मनाना भी हो, तो वह उसे खुशी-खुशी स्वीकार करेंगे।
सैफ और करीना की लव स्टोरी
सैफ और करीना के अफेयर की चर्चाएं फिल्म ‘टशन’ के दौरान शुरू हुई थीं। हालांकि, दोनों ने 2007 में पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार किया। 2008 में सैफ ने करीना के नाम का टैटू भी अपने हाथ पर बनवाया था। इसके बाद साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
कपल के दो बेटे हैं- तैमूर अली खान (2016) और जहांगीर अली खान (2021)। भले ही सैफ सोशल मीडिया से दूर रहते हों, लेकिन करीना अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली मोमेंट्स शेयर कर अपने प्यार का इज़हार करती रहती हैं।