Po Po Song: 'सन ऑफ सरदार 2' में 'द पो पो सॉन्ग' की वापसी! नई स्टेप करते दिखे अजय देवगन

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में 'द पो पो सॉन्ग' एक बार फिर लौट आया है। इस बार ये गाना नए अंदाज में गुरु रंधावा ने पेश किया है। देखें इसका वीडियो सॉन्ग...

Updated On 2025-07-17 19:14:00 IST

'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना 'द पो पो सॉन्ग' रिलीज

The Po Po Song: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है। इसी बीच फिल्म का हिट ट्रैक ‘द पो पो सॉन्ग’ रिलीज हो गया है। जी हां, फिल्म का ये आइकॉनिक डांस नंबर नए अवतार में वापस लौट आया है साथ ही इसकी धुन आपको ओल्ड वर्जन की याद दिला देगी। 

अजय देवगन और गुरु रंधावा की पहली जोड़ी
सन ऑफ सरदार 2 के गाने 'द पो पो सॉन्ग' को इस बार गुरु रंधावा ने अपनी आवाज दी है। ये गुरु रंधावा और अजय देवगन का पहला म्यूजिक कोलैबोरेशन है। दोनों की जोड़ी ने गाने में देसी बीट्स के साथ पॉप म्यूजिक का ज़बरदस्त फ्यूजन दिया है, जो दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देगा।

Full View

गाने में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, और अन्य कलाकारों की झलक देखने को मिल रही है। ‘द पो पो सॉन्ग’ का हुक स्टेप तो आपको याद ही होगा। इस बार उसी हुक स्टेप को एक मॉडर्न टच दिया गया है, जिससे यह गाना पुराने फैंस को नॉस्टैल्जिया देने के साथ-साथ नई पीढ़ी को भी कनेक्ट करता है।

इस दिन रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'
‘सन ऑफ सरदार 2’ एक कॉमेडी और एक्शन से भरपूर फिल्म है जो पिछली फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। इस बार फिल्म में दिवंगत मुकुल देव को आखिरी बार देखा जाएगा। ये फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News