Thama First look: आयुष्मान-रश्मिका से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक 'थामा' में कौन निभाएगा कौन-सा किरदार?
अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘थामा’ के किरदारों की पहली झालक सामने आ गई है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के रोल का खुलासा हो गया है।
फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे।
Thama First look: दर्शकों का इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। दिनेश विजान की अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ के किरदारों की पहली झलक आखिरकार सामने आ गई है। आयुष्मान खुराना के बाद मेकर्स ने रश्मिका मंदाना और अन्य कलाकारों के फर्स्ट लुक से पर्दा उठा दिया है।
थामा में आयुष्मान खुराना बनेंगे 'आलोक'
फिल्म में आयुष्मान खुराना अलोक का किरदार निभा रहे हैं, जिसे “इंसानियत की आखिरी उम्मीद” बताया गया है। फिल्म में हॉरर लव स्टोरी देखने को मिल सकती है।
वहीं, रश्मिका मंदाना ताड़का बनी हैं, जो “रोशनी की पहली किरण” कही जा रही हैं। यह किरदार कहानी में नई चमक लेकर आएगा।
दूसरी ओर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी यक्षासन के रूप में नज़र आएंगे, जिन्हें “अंधेरे का बादशाह” कहा जा रहा है। उनका यह दमदार रोल फिल्म में खौफ और गहराई दोनों लेकर आएगा।
वहीं, परेश रावल राम बजाज गोयल का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें “हमेशा कॉमेडी में ट्रैजेडी ढूंढने वाला शख्स” कहा गया है।
फिल्म का ‘वर्ल्ड ऑफ थामा’ 19 अगस्त को सुबह 11:11 बजे लॉन्च किया जाएगा। कहानी एक ऐसे इतिहासकार की है, जो प्राचीन पांडुलिपियों की खोज में अंधेरे रहस्यों और वैम्पायर गाथाओं से टकराता है। फिल्म में हॉरर और थ्रिल दोनों देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन अदित्य सरपोतदार ने किया है, जो ‘मुंज्या’ का डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म का प्रोडक्शन दिनेश विजन मैडॉक फिल्म द्वारा किया गया है और सचिन-जिगर ने संगीत दिया है।
फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिलहाल इसकी तय रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।