Tere Ishk Mein BO Day 2: धनुष और कृति की ‘तेरे इश्क में’ ने तोड़े रिकॉर्ड, 2 दिन में कमा डालें ₹33 करोड़

धनुष और कृति सैनन की ‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। रिलीज के पहले दो दिनों के अंदर फिल्म ने कुल ₹33 करोड़ की कमाई कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

Updated On 2025-11-30 13:27:00 IST

धनुष और कृति की ‘तेरे इश्क में’ ने तोड़े रिकॉर्ड, 2 दिन में कमा डालें ₹33 करोड़।

Tere Ishk Mein Box Office collection Day 2: साउथ सुपरस्टार धनुष और एक्ट्रेस कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ सिनेमानघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रोमांस और इमोशन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

रिलीज के पहले दो दिनों के अंदर फिल्म ने कुल ₹33 करोड़ की कमाई कर ली है। इस शानदार कलेक्शन के चलते धनुष और कृति की फिल्म ने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।

Tere Ishk Mein BO Day 2: दूसरे दिन की इतनी कमाई

सैकनिलक (Sacnilk) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, तेरे इश्क में ने शनिवार को ₹17 करोड़ की कमाई की। यह कलेक्शन थोड़ा बढ़ा हुआ है, क्योंकि फिल्म ने शुक्रवार को ₹16 करोड़ की कमाई की थी। दो दिनों के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन ₹33 करोड़ हो गया है।

तेरे इश्क में ने अब कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के लाइफटाइम कलेक्शन (₹23.75 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, यह अभी शाहिद कपूर की देवा के लाइफटाइम कलेक्शन (₹55.8 करोड़) को पार करने के लक्ष्य से थोड़ा पीछे है।

तेरे इश्क में फिल्म की क्या है स्टोरी

धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' की कहानी मुक्ति (कृति सैनन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शंकर (धनुष) से प्यार कर बैठती है। शंकर का किरदार दबंगई, गुस्सैल और संवेदनशील है। परिस्थितियाँ उनके बीच दूरियाँ डाल देती हैं और उनका प्यार पूरा नहीं हो पाता। दिल टूटने की वजह से धनुष का किरदार प्रतिशोधी बन जाता है और वह अपने टूटे हुए दिल के लिए 'सारे दिल्ली को राख में बदलने' की कसम खा लेता है। उनका यह जबरदस्त और पागलपन भरा प्यार ही फिल्म की मुख्य कहानी है।

फिल्म को गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। इसे आनंद एल. राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है, और इसके गानों के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

Tags:    

Similar News