Fish Venkat Death: तेलुगु एक्टर फिश वेंकट का निधन, किडनी फेल होने से गई जान

तेलुगु एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट का शुक्रवार को किडनी फेल होने से 53 की उम्र में निधन हो गया। अभिनेता लंबे समय से थे बीमार थे।

Updated On 2025-07-19 12:06:00 IST

मशहूर कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन

Fish Venkat Death : तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन फिश वेंकट का शुक्रवार को हैदराबाद के एक अस्पताल मे निधन हो गया। 53 साल के फिश वेंकट लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट का असली नाम वेंकट राज था। अभिनेता बीते कुछ समय से किडनी फेल्योर की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 18 जुलाई को उन्होंने अंतिम सांस ली।

प्रभास की टीम से मदद का फर्जी कॉल

दरअसल, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में वेंकट की बेटी श्रावंती ने बताया था कि बाहुबली स्टार प्रभास की टीम ने 50 लाख की मदद की पेशकश की थी। हालांकि, बाद में परिवार ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि वह कॉल फर्जी थी और प्रभास की तरफ से कोई मदद नहीं मिली।

अपने किरदार से छोड़ी गहरी छाप

अभिनेता ने साल 2000 में आई फिल्म ‘कुशी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'बनी', 'अदूर', 'गब्बर सिंह', 'डीजे टिल्लू', 'कॉफी विद अ किलर' और 'स्लम डॉग हसबैंड' जैसी कई हिट फिल्मों में कलाम की एक्टिंग की। उनकी कॉमेडी और उनकी बोली ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया था।

कई बड़े स्टार्स के साथ किया काम

अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, रवि तेजा, नागार्जुन और सिद्धू जोन्नालगड्डा जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम किया था।

बेटी ने की थी फिल्म इंडस्ट्री से अपील

बता दें कि वेंकट की बेटी श्रावंती ने पिता की गंभीर हालत को देखते हुए चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारों से मदद की अपील की थी, ताकि फिश वेंकट का किडनी ट्रांसप्लांट कराया जा सके। लेकिन दुर्भाग्यवश, समय रहते इलाज नहीं हो पाया।

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

अभिनेता के निधन की खबर से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस और कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अभिनय को याद किया।



काजल सोम 

Tags:    

Similar News