Tejasswi Prakash: चमचमाती ड्रेस में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का स्टाइलिश लुक, देखें वीडियो
Tejasswi Prakash: मेहरून शिमरी ड्रेस में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का ग्लैमरस लुक देखने को मिला, जो फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट लग रहा है।
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Image: varindertchawla)
Tejasswi Prakash: टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और स्टाइल आइकॉन मानी जाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश एक बार फिर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने मेहरून रंग की चमचमाती ड्रेस पहनी हुई है। उनका यह लुक न सिर्फ कैमरे के सामने दमदार लग रहा है, बल्कि पार्टी में जाने के लिए भी बेहतरीन लग रहा है।
मेहरून शिमरी ड्रेस में रॉयल लुक
मेहरून रंग हमेशा से ही रॉयल और ग्रेसफुल लगता है, ये चमचमाता फैब्रिक इस ड्रेस को पार्टी लुक के लिए परफेक्ट बना रहा है। ड्रेस की फिटिंग उनके फिगर को खूबसूरती दिखा रही है। यह आउटफिट उन महिलाओं के लिए है, जो चमचमाती ड्रेस पहनना चाहती हैं।
ग्लोइंग मेकअप में नजर आईं तेजस्वी
तेजस्वी ने इस शिमरी ड्रेस के साथ ऐसा मेकअप चुना है, जो आउटफिट की चमक को और ज्यादा दिखा रहा है। उनका ग्लोइंग मेकअप स्किन को फ्रेश दिखा रहा है। आंखों में लगाया गया परफेक्ट आईलाइनर उनकी आंखों को सुंदर दिखा रहा है। जबकि न्यूड लिपस्टिक पूरे लुक को खूबसूरत बना रही है।
लेयर हेयरस्टाइल किया है
बालों की बात करें तो तेजस्वी ने अपने बालों को लेयर में स्टाइल किया हुआ है, जो उनके चेहरे के फीचर्स को खूबसूरती से दिखा रहा है। यह हेयरस्टाइल न सिर्फ ट्रेंडी लग रहा है, बल्कि पूरे लुक में एक मॉडर्न स्टाइल जोड़ रहा है।
बड़े इयररिंग्स पहने हैं
तेजस्वी प्रकाश ने अपने इस लुक को बड़े-बड़े इयररिंग्स के साथ पूरा किया है। ये इयररिंग्स न सिर्फ ड्रेस के साथ परफेक मैच कर रहे हैं, बल्कि उनके चेहरे को हाईलाइट कर रहे हैं।
पार्टी लुक के लिए परफेक्ट ड्रेस
अगर आप किसी पार्टी, रिसेप्शन या इवेंट के लिए आउटफिट चुन रही हैं, तो तेजस्वी प्रकाश का यह लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।
- मेहरून या गहरे रंग की शिमरी ड्रेस चुनें।
- ग्लोइंग मेकअप के साथ आईलाइनर लगाएं।
- न्यूड लिपस्टिक लगाएं।
- इयररिंग्स जरूर पहनें।
- हेयरस्टाइल को लेयर या कर्ली कर सकती हैं।