'मेरे खाने में जहर मिलाया': अपने ही घर पर हैरासमेंट झेल रहीं तनुश्री दत्ता, किया शॉकिंग खुलासा

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक रोते हुए वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने ही घर पर हैरासमेंट झेलने की बात कहती दिखी थी। अब उन्होंने अपने साथ घट रही घटनाओं पर शॉकिंग खुलासा किया है।

Updated On 2025-07-26 12:31:00 IST

तनुश्री दत्ता को 2005 में आई फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से पॉपुलैरिटी मिली थी।

Tanushree Dutta: भारत में #MeToo आंदोलन को लोगों तक पहुंचाने वालीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें वह रोती हुई नज़र आ रही हैं और दावा कर रही हैं कि उन्हें उनके ही घर में परेशान किया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिन पर अब तनुश्री ने खुलकर जवाब दिया है।

तनुश्री ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, "सबसे पहले मैं यह कहना चाहती हूं कि उस वीडियो में मेरा भावनात्मक प्रतिक्रियाएं थीं। यह कोई स्टंट या ड्रामा नहीं था। मैं पिछले पांच सालों से जिस मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक पीड़ा से गुजर रही हूं, वही सामने आया।"

ये भी पढ़ें- ALTT ऐप बैन होने पर एकता कपूर ने दी सफाई: वल्गर कंटेंट परोसने के आरोपों पर क्या कहा? जानें

"ब्रेक फेल हुए, ज़हर देने की कोशिश हुई"

तनुश्री ने बताया कि #MeToo के बाद उनके साथ कई "खतरनाक और अजीब घटनाएं" हुईं। उन्होंने कहा-

"मेरे एक्सीडेंट में ब्रेक फेल हो गए थे। किसी ने मेरे खाने में कुछ मिलाने की कोशिश की ताकि मैं बीमार हो जाऊं। मेरे घर के बाहर भी अजीब गतिविधियां होने लगी थीं। शुरुआत में मुझे खुद यकीन नहीं हुआ कि ये सब सच में मेरे साथ हो रहा है।"

वीडियो में तनुश्री कहती हैं, "मैं अपने ही घर में परेशान हो रही हूं। मैंने पुलिस को कॉल किया है, और उन्होंने कहा है कि मुझे थाने जाकर औपचारिक शिकायत दर्ज करनी होगी। मैं बीमार हूं, शायद कल या परसों जाऊंगी।"

ये भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता का भावुक वीडियो वायरल, कहा – "अपने ही घर में सालों से झेल रही हूं हैरासमेंट"

"कोई दोस्त नहीं बचा"
जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने उनका हालचाल लिया या मदद की, तो तनुश्री ने कहा, "मेरे पास अब कोई दोस्त नहीं है। जब ये सब शुरू हुआ तो जो थोड़े बहुत कॉन्टैक्ट्स थे, वो भी दूर हो गए।"

"ड्रामा क्वीन कहने वालों को जवाब"
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनके वायरल वीडियो को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बताया, जिस पर तनुश्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- "लोग तो हमेशा कुछ न कुछ कहते हैं। 2008 में भी कहा था कि मैं एक्टिंग कर रही हूं, 2018 में भी यही कहा और अब फिर कह रहे हैं। और ये लोग होते कौन हैं? मुझे वायरल होने के लिए ये सब करने की ज़रूरत नहीं है। मैं तनुश्री दत्ता हूं — मिस इंडिया यूनिवर्स।"

गौरतलब है, तनुश्री दत्ता ने 2004 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद उन्होंने 'आशिक बनाया आपने', 'ढोल', 'भगमभाग' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। 2018 में उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर भारत में #MeToo आंदोलन की शुरुआत की थी।

Tags:    

Similar News