Tamannaah: तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक को किया था डेट? हुआ बड़ा खुलासा

तमन्ना भाटिया ने हाल ही में विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ जुड़ी अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने क्या खुलासा किया।

Updated On 2025-08-04 14:29:00 IST

तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली से अफेयर की रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया बॉलावुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं। एक वक्त था जब तमन्ना का नाम दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से जुड़ा। हालांकि इसमे कितनी सच्चाई है, अब खुद एक्ट्रेस ने अपना जवाब दे दिया है। 

हाल ही में एक इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया ने अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में फैली अफवाहों पर खुलकर बातें की हैं। डेटिंग लाइफ के बारे उन्होंने कुछ खुलासे भी किए। जानिए उन्होंने क्या कहा।

विराट कोहली से तमन्ना का था अफेयर?

विराट कोहली के साथ डेटिंग की खबरों पर तमन्ना ने साफ-साफ कहा, "मुझे बहुत बुरा लगता है क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक दिन के लिए मिली थी। न उनसे बात की, न दोबारा मिली।" इससे साफ है कि दोनों का कभी कोई रिश्ता नही रहा।

ये भी पढ़ें- 'रांझणा' का नया क्लाइमेक्स देख भड़के धनुष: बोले- 'इसने फिल्म की आत्मा छीन ली'

ये अफवाह उस वक्त शुरू हुई थी जब दोनों ने एक एड की शूटिंग साथ की थी और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। लेकिन तमन्ना ने बताया कि कोहली से उनकी मुलाकात पूरी तरह से प्रोफेशनल थी और उसके बाद उनका विराट से कभी संपर्क नहीं रहा।

अब्दुल रज्जाक से शादी की रूमर्स पर बोलीं

विराट कोहली के बाद, एक और अजीब अफवाह सामने आई कि तमन्ना ने गुपचुप तरीके से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से शादी कर ली है। ये रूमर तब उड़ी जब दोनों एक ज्वेलरी स्टोर में साथ थे और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।


इस पर हंसते हुए तमन्ना ने कहा,

"मज़ाक-मज़ाक में अब्दुल रज्जाक! इंटरनेट कमाल की जगह है। वहां तो मैं कुछ समय के लिए अब्दुल रज्जाक से शादीशुदा भी थी! जब कोई रिश्ता होता ही नहीं, फिर भी जोड़ दिया जाता है।"

ये भी पढ़ें- Watch: सलमान खान ने बहन अर्पिता के बर्थडे पर लगाए चार चांद, भाभी शूरा का दिखा बेबी बंप

तमन्ना ने कहा कि स्टारडम के साथ अफवाहों का बाजार भी उमड़ कर आता है, ऐसे में ये उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है। उन्होंने कहा- "जब किसी से कोई ताल्लुक ही नहीं होता और फिर भी आपको जोड़ दिया जाता है, तो बहुत अजीब लगता है। लेकिन आप सबको बैठाकर समझा नहीं सकते। वक्त के साथ समझ आता है कि लोगों को जो सोचना है, वो सोचेंगे ही।"

Tags:    

Similar News