'रांझणा' का नया क्लाइमेक्स देख भड़के धनुष: बोले- 'इसने फिल्म की आत्मा छीन ली'

रांझणा सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है।
X

'रांझणा' में धनुष मुख्य भूमिका में थे 

2013 की फिल्म 'रांझणा' एक बार फिर रिलीज हुई है। हालांकि AI के जरिए इसका क्लाइमेक्स बदल दिया गया। अब अभिनेता धनुष ने इस बदलाव की कड़ी आलोचना की है।

Raanjhanaa Climax: 2013 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'रांझणा' एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन इसको लेकर विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से क्लाइमेक्स को बदल दिया गया जिससे दर्शक और फिल्म के कलाकार नाखुश हैं। अब अभिनेता धनुष ने भी कड़ा ऐतराज़ जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी आपत्ति के बावजूद फिल्म में AI से बदलाव किया गया।

धनुष ने की आलोचना

धनुष ने सोशल मीडिया पर अपना एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा,

“AI से बदले गए 'रांझणा' के क्लाइमेक्स ने मुझे बेहद परेशान किया है। इस नई एंडिंग ने फिल्म की मूल भावना और आत्मा को पूरी तरह से खत्म कर दिया। मेरी स्पष्ट आपत्ति के बावजूद यह कदम उठाया गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

धनुष ने आगे कहा, “यह वो फिल्म नहीं है, जो मैंने 12 साल पहले की थी। फिल्मों या कंटेंट को AI के ज़रिए बदलना एक बेहद चिंताजनक चलन है। यह न केवल कलाकारों और फिल्म निर्माताओं की क्रिएटिविटी को ठेस पहुंचाता है, बल्कि सिनेमा की विरासत के लिए भी खतरा है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगे।"

ये भी पढ़ें- Watch: सलमान खान ने बहन अर्पिता के बर्थडे पर लगाए चार चांद, भाभी शूरा का दिखा बेबी बंप

बदला गया फिल्म का क्लाइमेक्स

2013 में रिलीज़ हुई फिल्म रांझणा में कुंदन (धनुष) की मौत हो जाती है। लेकिन नए AI से बदले गए वर्जन में कुंदन की मौत नहीं दिखाई गई है। वह आखिरी सीन में आईसीयू में अपनी आखिरी सांस गिन रहा होता है, उसके दोस्त बिंदिया (स्वरा भास्कर) और मुरारी (मो. ज़ीशान अय्यूब) के आंखों में आंसू आ जाते हैं और कुंदन की वापस सांस आती है और वह आंखे खोलता है।

वहीं ओरिजिनल फिल्म में कुंदन की मौत हो जाती है, जिसकी वजह से दर्शकों ने इस फिल्म को एक कल्ट क्लासिक माना है।

ये भी पढ़ें- Tara Sutaria and Veer Pahariya: क्या प्यार में हैं तारा और वीर? दोनों ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए

डायरेक्टर ने जताई नाराजगी
डायरेक्टर आनंद एल राय भी AI से बदले गए इस क्लाइमैक्स को लेकर अपनी नाराज़गी जता चुके हैं। उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा है कि यह फिल्म निर्माता की रचनात्मक सोच और अधिकारों के खिलाफ है। इसके साथ ही उन्होंने Eros कंपनी पर सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने बदलाव करने से पहले उनसे कोई अनुमति नहीं ली थी।

बताते चलें फिल्म रांझणा में धनुष, सोनम कपूर, अभय देओल, स्वरा भास्कर जैसे कलाकार नजर आए थे। ये फिल्म कल्ट क्लासिक मानी जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story