'शर्म नहीं आती!': सनी देओल ने घर के बाहर फोटो खींच रहे पैप्स को लताड़ा, धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बीच सामने आया Video

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के दौरान पापराज़ी पर भड़क उठे। घर के बाहर मीडिया की भीड़ देखकर सनी ने गुस्से में फोटोग्राफर्स को फटकार लगाई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Updated On 2025-11-13 12:29:00 IST

घर के बाहर फोटो खींच रहे पैप्स पर सनी देओल भड़क उठे। 

Sunny Deol Video: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने गुरुवार को अपने घर के बाहर मौजूद पैपराज़ी पर जमकर गुस्सा निकाला। यह वाकया उस वक्त हुआ जब उनके पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं जिनका अभी भी घर पर इलाज चल रहा है। धर्मेंद्र के घर के बाहर खड़े पैप्स उनकी तस्वीरें लेने लगे जिन्हें देख सनी देओल भड़क उठे और फोटोग्राफर्स पर नाराज़गी जताते हुए इस मुश्किल वक्त में परिवार की निजता का सम्मान करने की बात कही

“आप लोगों को शर्म नहीं आती...”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सनी देओल अपने घर से बाहर निकलकर पैपराज़ी पर भड़कते हुए नज़र आते हैं। गुस्से में उन्होंने फोटोग्राफर्स से हाथ जोड़कर कहा, “आप लोगों को शर्म नहीं आती? आपके भी घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं... फिर भी ऐसे वीडियो बना रहे हो। शर्म करो!”

सनी की यह प्रतिक्रिया इसलिए आई क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मीडिया फोटोग्राफर्स लगातार देओल परिवार के घर के बाहर डेरा डाले हुए थे। यहां तक कि बुधवार रात फोटोग्राफर्स ने न सिर्फ परिवार के सदस्यों को बल्कि घर पर आने वाले फूड डिलीवरी बॉयज़ तक के वीडियो बना लिए थे।

ये भी पढ़ें- VIDEO: जिगरी दोस्त धर्मेंद्र का हाल लेने पहुंचे अमिताभ बच्चन, खुद कार चलाते दिखे 83 साल के बिग बी

धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार

बुधवार को धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। सनी देओल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि उनके पिता अब घर पर ही इलाज जारी रखेंगे। उन्होंने मीडिया और जनता से अपील की थी कि इस कठिन समय में परिवार की निजता का सम्मान किया जाए।


सनी के बयान में कहा गया था- “अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा। हम सभी से निवेदन करते हैं कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”

इससे पहले सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन से जुड़ी झूठी खबरें भी फैलने लगी थीं। इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए उनकी पत्नी हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल, और बेटे सनी देओल ने स्पष्ट किया कि धर्मेंद्र स्वस्थ हैं और इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News