'कितने पैसे चाहिए तेरे को?': धर्मेंद्र की अस्थि-विसर्जन की रिकॉर्डिग कर रहे पैप्स पर भड़के सनी देओल; Video Viral
देओल परिवार ने बुधवार को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का हरिद्वार में अस्थि-विसर्जन किया। इस दौरान कुछ पैपराजी सनी देओल और परिवार की चुपके से वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे, जिसपर सनी गुस्से में आ गए और पैप्स पर गुस्सा जाहिर किया।
धर्मेंद्र की अस्थि-विसर्जन की रिकॉर्डिग कर रहे पैप्स पर भड़के सनी देओल, वीडियो वायरल
Sunny Deol Angry Video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार शोक में डूबा है। 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र का मुंबई स्थित उनके घर पर उनका निधन हुआ था। बुधवार (3 दिसंबर) को सनी और बॉबी देओल व परिवार ने हरिद्वार के हर की पौड़ी पर गंगा में एक्टर की अस्थियां विसर्जित कीं। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जब कुछ पैपराजी चुपके से देओल परिवार की तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्डिंग करते पकड़े गए। जब सनी ने देखा तो वो गुस्से में आग बबूला हो गए और उन्होंने पैप्स का कैमरा छीनकर जमकर फटकार लगाई।
पैप्स पर भड़के सनी देओल
अस्थि-विसर्जन के दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल एक पैपराजी पर भड़कते नजर आते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फोटोग्राफर चुपके से इस निजी रस्म का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। यह देखकर सनी देओल गुस्से में उसके पास जाते हैं, कैमरा छींट लेते हैं और पूछते हैं- “पैसा चाहिए? कितने पैसे चाहिए तेरे को?”
उनका गुस्सा साफ दिखता है, क्योंकि यह पल परिवार की निजी भावनाओं से जुड़ा हुआ था और किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग की अनुमति नहीं थी।
पहले भी जताया था नाराज़गी
यह पहली बार नहीं है जब सनी देओल पपराज़ी पर नाराज़ हुए हों। इससे पहले भी वे गुस्से में फोटोग्राफर्स पर बरस पड़े थे, जब धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे और मीडिया उनके घर के बाहर लगातार कवरेज कर रही थी। उस दौरान उन्होंने कहा था- “आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं… शर्म नहीं आती वीडियो भेजते हुए?”
देओल परिवार और हेमा मालिनी ने अलग-अलग रखी प्रार्थना सभा
धर्मेंद्र के निधन के बाद दो प्रार्थना सभाएं रखी की गई थीं। एक उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने अपने घर पर, जिसमें भजन और भगवद गीता का पाठ हुआ। दूसरी सभा सनी और बॉबी देओल ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रखी थी।
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ सहित कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए थे।