Jatadhara X Review: दमदार या बेकार? जानें सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’ देखकर नेटिजेंस ने दिए कैसे रिएक्शन
Jatadhara X Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और साउथ के पॉपुलर अभिनेता सुधीर बाबू की फिल्म ‘जटाधारा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जानिए फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने एक्स पर क्या प्रतिक्रियाएं दी?
Jatadhara X Review
Jatadhara X Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और साउथ के पॉपुलर अभिनेता सुधीर बाबू की फिल्म ‘जटाधारा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक काफी उत्साहित थे। अब सोनाक्षी सिन्हा को बड़ें पर्दे पर देखने भी पहुंच रहे हैं। एक पुरानी लोककथा पर आधारित इस फिल्म को देखने के बाद अब नेटिजेंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। जानते हैं जटाधारा को देखने के बाद लोगों ने एक्स पर कैसे रिएक्शन दिए।
दर्शकों को इम्प्रेस करने में फेल हुई 'जटाधारा'
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म जटाधारा दर्शकों को इम्प्रेस करने में असफल रही। लोगों को सुधीर बाबू से काफी उम्मीद थी लेकिन वह दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'जटाधारा 1.5 स्टार के साथ अब तक की सबसे खराब फिल्मों में से एक है। फिल्म के अंदर सभी चीजें इतनी बनावटी और दिखावटी लग रही है औऱ शायद इसमें बहुत अधिक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का यूज किया गया है। उन्होंने आगे लिखा- स्क्रीन पर सोनाक्षी सिन्हा को देखना किसी टॉर्चर से कम नहीं था। फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक और सुधीर बाबू ने काफी मेहनत की है।'
इसके अलावा, अधिकतर दर्शकों ने जटाधारा फिल्म को 'असहनीय' बताया है। इन रिएक्शन को देख कर साफ समझ आता है कि सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू अपनी फिल्म के जरिए दर्शकों को इम्प्रेस करने में असफल रहे है।
जटाधारा की स्टारकास्ट
सोनाक्षी सिन्हा को जटाधारा फिल्म में मुख्य भूमिका दी गई है। इस फिल्म के साथ अभिनेत्री ने तेलगू सिनेमा में कदम रखा है। यह फिल्म अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण के निर्देशन बनी है। सोनाक्षी के साथ इस फिल्म में सुधीर बाबू लीड रोल नजर आ रहे हैं। वहीं, शिल्पा शिरोडकर भी अहम किरदार में हैं। सोनाक्षी को फिल्म में धनपिसाचिनी नामक खलनायक के रोल में दिखाया गया है।