शूटिंग करते हुए स्टंटमैन राजू की मौत: हवा में कार के उड़े परखच्चे; देखें खौफनाक Video

तमिल फिल्मों के जाने-माने स्टंटमैन एस.एम. राजू का एक खतरनाक स्टंट करते समय निधन हो गया। अभिनेता विशाल और टीम ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Updated On 2025-07-14 12:42:00 IST

स्टंटमैन राजू का फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसे में निधन हो गया।

Stuntman Raju dies: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने स्टंट आर्टिस्ट एस.एम. राजू का रविवार को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जानलेवा स्टंट करते समय निधन हो गया। वह अभिनेता आर्य की आगामी फिल्म के एक सीन में कार का एक जोखिम भरा स्टंट कर रहे थे, इस दौरान भयानक हादसा हो गया और उनकी जान चली गई।

दुर्घटना के कुछ खौफनाक वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें राजू तेज रफ्तार से कार चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कार अचानक हवा में पलटकर जमीन पर गिरती है और परखच्चे बिखर जाते हैं। तुरंत क्रू के लोग क्षतिग्रस्त मलबे की ओर दौड़ते हुए राजू को बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। हादसे के दौरान ही वह घायल हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। ये हादसा निर्देशक पा. रणजीत की अगली फिल्म वेट्टुवन का बताया जा रहा है।

एक्टर विशाल ने जताया शोक
इस दुखद घटना पर अभिनेता विशाल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "यह यकीन करना बेहद कठिन है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने आर्य और पा. रणजीत की फिल्म के लिए आज सुबह एक कार टॉपलिंग सीन करते हुए अपनी जान गंवा दी। मैं उन्हें कई वर्षों से जानता हूं और उन्होंने मेरी कई फिल्मों में बेहद खतरनाक स्टंट किए हैं। वह एक बहादुर इंसान थे। मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

विशाल ने यह भी वादा किया कि वह राजू के परिवार की भविष्य में हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने लिखा, "सिर्फ ये ट्वीट नहीं, मैं उनकी फैमिली के भविष्य के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। यह मेरा कर्तव्य भी है और उनके योगदान के लिए मेरी तरफ से आभार भी।"

कौन थे स्टंटमैन राजू?
एस.एम. राजू को कोलिवुड में अपने साहसी और निडर स्टंट्स के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई सालों तक कई फिल्मों में खतरनाक स्टंट्स शूट किए थे। बताया जा रहा है कि जिस फिल्म के सेट पर यह हादसा हुआ, वह 2021 की हिट स्पोर्ट्स ड्रामा ‘सारपट्टा परंबरई’ का सीक्वल है, जिसकी रिलीज साल 2026 में संभावित मानी जा रही है।

Tags:    

Similar News