Divy Nidhi Sharma: क्या आमिर खान करते हैं दखलअंदाजी? 'सितारे ज़मीन पर' के लेखक ने बताई सच्चाई
'सितारे जमीन पर' के लेखक दिव्य निधि शर्मा ने आमिर खान के काम करने के तरीके पर खुलकर बात की और बताया कि क्या वे दूसरों के काम में दखल देते हैं या नहीं।
'सितारे ज़मीन पर’ के लेखक का बड़ा बयान
Divy Nidhi Sharma: 'सितारे ज़मीन पर' के लेखक दिव्य निधि शर्मा ने अपने हालिया इंटरव्यू में आमिर खान के काम करने के तरीके पर खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि आमिर खान कैसे लेखकों की इज़्ज़त करते हैं और क्रिएटिव कामों में दखल नहीं देते। जानें लेखक ने क्या कुछ कहा।
दरअसल, एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान 'सितारे ज़मीन पर' के लेखक दिव्य निधि शर्मा से पूछा गया कि क्या आमिर खान अपने निर्देशकों और लेखकों के काम में दखल देते हैं? तो इस पर उन्होंने बहुत ही सीधा और साफ जवाब दिया।
लेखक ने कहा, “मैंने भी पहले सुना था कि आमिर जी दखल देते हैं, लेकिन ‘लापता लेडीज़’ और ‘सितारे ज़मीन पर’ में उनके साथ काम करके समझ में आया कि वो क्रिएटिव टीम को पूरी आज़ादी देते हैं। सेट पर भी वो कभी लेखक या डायरेक्टर के काम में दखल नहीं देते।”
उन्होंने आगे कहा, “आमिर खान उन अभिनेताओं में से हैं जो स्क्रिप्ट के हर शब्द की कद्र करते हैं। अगर कोई अल्पविराम भी बदलना हो तो वो पहले लेखक से पूछते हैं। बहस करते हैं लेकिन अपनी बात थोपते नहीं हैं।”
लेखक के अनुसार, आमिर खान का रवैया ऐसा होता है जिसमें वे पहले भरोसा बनाते हैं, फिर सहयोग करते हैं। लेखक और निर्देशक के लिए यह बहुत संतोषजनक अनुभव होता है।
फिल्म के बारे में
‘सितारे ज़मीन पर’ साल 2007 की क्लासिक फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल माना जा रहा है। यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।
बता दें कि फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया और निर्माण आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका ने।फिल्म की कहानी एक बास्केटबॉल कोच (आमिर खान) और 10 दिव्यांग बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म में जेनेलिया डिसूज़ा, अरुश दत्ता, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे कलाकार शामिल हैं।
काजल सोम