'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग में सेलेब्स: आमिर खान ने थामा GF गौरी का हाथ, सलमान-शाहरुख, रेखा ने जमाई महफिल; Video

बीती रात बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की खास स्क्रीनिंग रखी जिसमें तमाम सेलेब्स ने शिरत की। वह अपने बेटे आज़ाद, गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट और बेटी आयरा के साथ इवेंट में नजर आए।

Updated On 2025-06-20 12:23:00 IST

'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग

Sitaare Zameen Par screening: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्म 'सितारे ज़मीन' पर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। तीन साल बाद आमिर की कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इससे पहले बीती रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें आमिर को सपोर्ट करने बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे शामिल हुए। एक्टर अपने बेटे आजाद राव खान और गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया के सामने पोज दिए। तो वहीं सलमान खान, शाहरुख खान ने भी आमिर का हौसला बढ़ाया। 

गर्लफ्रेंड गौरी के साथ आमिर ने दिए पोज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आमिर और गौरी एक-दूसरे का हाथ थामे स्क्रीनिंग वेन्यू की ओर बढ़ते दिखे। दोनों ने फिल्म के पोस्टर के सामने रुककर मीडिया के लिए पोज़ भी दिए। इस खास मौके पर आमिर खान ने क्रीम कलर का कुर्ता-पयजामा पहना था, जिसमें वह बेहद डैशिंग लग रहे थे। वहीं उनकी लेडी लव गौरी स्प्रैट ने लाइट ग्रीन रंग की साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखीं।

स्क्रीनिंग में सलमान खान ने भी अपने दमदार स्वैग में एंट्री ली। वीडियो में वह आमिर को गले लगाते हुए हंसते-मुस्कुराते बातें कर रहे हैं। दोनों की ये दोस्ती लोगों को बेहद पसंद आ रही है। 

शाहरुख खान ने भी आमिर खान की फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होकर चार चांद लगा दिए।

गायिका आशा भोसले भी सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। उन्होंने साड़ी के साथ शूज पहनकर ट्रेंड सेट कर दिया। इसी उम्र में उनकी स्टाइल की लोग तारीफें कर रहे हैं। 





Tags:    

Similar News