Sitaare Zameen Par review: आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ सिनेमाघरों में रिलीज, दमदार कहानी ने जीता दर्शकों का दिल, पढ़ें रिव्यू
आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। आइए जानते हैं फिल्म को देख दर्शकों ने क्या कुछ कहा।
Sitaare Zameen Par review: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ आज शुक्रवार 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिव्यांग बच्चों के संघर्ष और आत्मबल की कहानी को दर्शाती है।
बता दें कि तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद आमिर खान बड़े पर्दे पर लौटे हैं और इस बार उन्होंने एक संवेदनशील और प्रेरणादायक विषय को चुना है। फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ एक ऐसी कहानी है जो न केवल दिल को छूती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है। इस फिल्म को साल 2007 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर ‘तारे ज़मीन पर’ की अगली कड़ी माना जा रहा है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
फिल्म के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। एक यूज़र ने लिखा, “ये सिर्फ एक रीमेक नहीं है, ये एक अनुभव है। आमिर ने फिर साबित किया कि अभिनय सिर्फ कला नहीं, भावना भी है।”
एक अन्य दर्शक ने लिखा, “इस फिल्म को स्टार्स से नहीं मापा जा सकता। यह उन विशेष बच्चों की आवाज़ है, जिनकी प्रतिभा को पहचानने की जरूरत है।”
फिल्म के बारे में
फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है और इसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच गुलशन अरोड़ा की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में जेनेलिया देशमुख ने भी मुख्य भूमिका निभाई है और उनकी सादगी और भावनात्मक गहराई फिल्म को एक अलग ही ऊंचाई देती है।
काजल सोम